जर्मन टेनिस स्टार एलेक्सेंडर जेवरेव ने एक्स गर्लफ्रेंड पर हमला करने के लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। एलेक्सेंडर जेवरेव पर पिछले साल न्यूयॉर्क में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ओल्गा शेरीपोवा पर हमला करने का आरोप लगा, जिस पर टेनिस स्टार ने कहा- इसमें कोई सच्चाई नहीं है। विश्व नंबर-7 एलेक्सेंडर जेवरेव पर ओल्गा शेरीपोवा ने आरोप लगाया कि टेनिस खिलाड़ी ने उनका गला दबाने की कोशिश की थी। टेनिस स्टार ने इसे बेबुनियाद ठहराते हुए कहा कि ऐसे आरोप से वह बहुत दुखी हैं।
शेरीपोवा ने शुरूआत में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एलेक्सेंडर जेवरेव का नाम नहीं लिया था, लेकिन बाद में रूसी मीडियो को पुष्टि की थी कि वह अपने 23 साल के साथी की बात कर रही थीं। शेरीपोवा ने दावा किया कि एलेक्सेंडर जेवरेव ने उनका सिर दीवार पर पटका और उन्हें होटल से बाहर नंगे पैर जाने को मजबूर किया। इस साल यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले एलेक्सेंडर ने एक बयान में कहा, 'मेरी एक्स गर्लफ्रेंड ओल्गा शेरीपोवा ने निराधार आरोप लगाए और इससे मैं काफी दुखी हूं।'
एलेक्सेंडर जेवरेव ने आगे कहा, 'मुझे बहुत निराशा है कि शेरीपोवा ने इस तरह के बयान दिए जबकि एक भी आरोप सही नहीं है। हमारा रिश्ता था, लेकिन यह काफी पहले ही समाप्त हो गया। ओल्गा शेरीपोवा ने ये आरोप क्यों लगाए, मुझे नहीं पता। मुझे उम्मीद है कि हम दोनों एक-दूसरे से बात करके इसका हल खोज लेंगे और इज्जत के साथ अपने रास्ते पर आगे बढ़ जाएंगे।'
एलेक्सेंडर जेवरेव ने कहा कि वह अपनी पूर्व जोड़ीदार ब्रेंडा पेटी के साथ जल्द ही पिता बनने वाले हैं। एलेंक्सेंडर जेवरेव ने स्वीकार किया, 'पिछले कुछ मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे।'
एलेक्सेंडर जेवरेव और शेरीपोवा का ऐसा रहा रिश्ता
पूर्व जूनियर टेनिस खिलाड़ी ओल्गा शेरीपोवा 2019 तक एलेक्सेंडर जेवरेव के साथ रिलेशनशिप में थीं। शेरीपोवा ने कहा कि मारपीट वाली घटना एक साल पहले की है। शेरीपोवा ने बताया कि एलेक्सेंडर जेवरेव ने उनका सामान हॉल में फेंक दिया था और उन्हें होटल के कमरे से बाहर निकाल दिया था। शेरीपोवा ने बताया कि एलेक्सेंडर जेवरेव ने उनके साथ कई बार मारपीट की है।
ओल्गा शेरीपोवा तो इस बात के लिए भी तैयार हैं कि एलेक्सेंडर जेवरेव के खिलाफ वह किसी भी लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए तैयार हैं। ओल्गा शेरीपोवा ने कहा- मैं लाई डिटेक्टर सहित किसी भी टेस्ट के लिए तैयार हूं ताकि अपने शब्दों की पुष्टि कर सकूं। शेरीपोवा ने ये आरोप एलेक्सेंडर जेवरेव से पैसा लूटने के इरादे से नहीं बल्कि इसलिए लगाए ताकि आगे कभी कोई महिला उनसे जुड़े तो टेनिस स्टार की अच्छाई-बुराई से अवगत हो।