एंडी मरे ने कोविड-19 चिंता के कारण डेलरे बीच ओपन से अपना नाम वापस लिया

एंडी मरे
एंडी मरे

ब्रिटीश टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने अगले सप्‍ताह फ्लोरिडा में होने वाले डेरले बीच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। एंडी मरे ने कोविड-19 चिंता के कारण सीजन के शुरूआती टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। फरवरी में ऑस्‍ट्रेलियन ओपन से पहले डेलरे बीच ओपन आयोजित कराया जा रहा है। एंडी मरे ने 2020 सीजन में ज्‍यादा मुकाबले नहीं खेले क्‍योंकि वह हिप इंजुरी से ठीक होने में जुटे रहे और फिर फॉर्म के लिए संघर्ष करते रहे। एंडी मरे को पिछले सप्‍ताह एटीपी 250 टूर्नामेंट के लिए वाइल्‍डकार्ड एंट्री मिली।

यह टूर्नामेंट फरवरी में मेलबर्न में ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के लिए अभ्‍यास के रूप में जाना जा रहा था। याद हो कि कोविड-19 स्‍वास्‍थ्‍य और सुरक्षा मानकों के कारण ऑस्‍ट्रेलियन ओपन को तीन सप्‍ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह 8 फरवरी को शुरू होगा। 33 साल के एंडी मरे ने गुरुवार को कहा, 'अपनी टीम से काफी विचार-विमर्श करने के बाद मैंने डेलरे बीच में नहीं जाने का फैसला किया है। कोविड मामलों में बढ़ोतरी और अन्‍य चीजों को ध्‍यान रखते हुए मैं ऑस्‍ट्रेलियन ओपन से पहले कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता हूं।'

पूर्व विश्‍व नंबर-1 और तीन बार के ग्रैंड स्‍लैम चैंपियन एंडी मरे ने पिछले साल जनवरी में हिप की दोबारा सर्जरी कराई और इसके बाद वह रैंकिंग में 122वें स्‍थान पर फिसल गए। एंडी मरे ने साल 2020 में केवल सात मैच खेले थे।

एंडी मरे को ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में मिली वाइल्‍डकार्ड एंट्री

ब्रिटेन के पूर्व वर्ल्‍ड नंबर-1 एंडी मरे को फरवरी में होने वाले ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के लिए वाइल्‍ड कार्ड दिया गया है। ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के निदेशक क्रैग टिले ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

टिले ने कहा, 'हम दोनों हाथ खोलकर मेलबर्न में एंडी मरे की वापसी का स्‍वागत करते हैं। एंडी मरे के संन्‍यास का फैसला भावुक पल था और उन्‍हें बड़ी सर्जरी के बाद वापसी करते देखना, दौरे पर दोबारा आने के लिए खुद को तैयार करना ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 2021 की चर्चा का केंद्र होगा।' एंडी मरे का पिछले साल जनवरी में हिप सर्जरी हुई थी, लेकिन 9 महीने के बाद एंटवर्प खिताब के साथ उन्‍होंने सनसनीखेज वापसी की।

एंडी मरे ने 2020 सीजन हिप और फॉर्म के संघर्ष के कारण मिस किया, लेकिन कोविड-19 रुकावट के बाद उन्‍होंने वापसी की। यूएस ओपन में एंडी मरे का सफर दूसरे राउंड में थमा जबकि फ्रेंच ओपन में उनका सफर पहले राउंड में रुका।