विश्व नंबर 9 टेनिस खिलाड़ी रूस के एंड्री रुब्लेव एटीपी 500 अस्ताना ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। कजाकिस्तान में हो रहे इस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स पहले दौर में पांचवी सीड रुब्लेव ने क्वालीफ़ायर के रूप में आए सर्बिया के लास्लो जेरे को 6-4, 6-3 से मात दी। रूब्लेव का सामना दूसरे दौर में चीन के झीझेन झांग से होगा।क्वालीफ़ायर के रूप में आए झांग ने पहले दौर में रूस के असलान कारात्सेव को 4-6, 6-4, 6-1 से हराया।
वहीं लगातार टेनिस कोर्ट पर वापसी का प्रयास कर रहे स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। पूर्व विश्व नंबर 3 वावरिंका को फ्रांस के एड्रियन मन्नारियो ने 1-6, 6-2, 6-3 से मात दी। बतौर वाइल्ड कार्ड खेल रहे वावरिंका ने पहले सेट में तो गजब खेल दिखाया और केवल एक बार सर्विस ब्रेक होने दी, लेकिन एड्रियन ने दूसरे और तीसरे सेट में बेहतरीन फोरहैंड के जरिए अंक कमाकर मैच अपने नाम किया।
सातवीं सीड ह्यूबर्ट हर्कज भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। स्पेन के रॉबर्टो बॉटिस्टा ने उलटफेर करते हुए 8वीं वरीयता प्राप्त कनाडा के फील्किस अलसियामे को 6-4, 7-6 से हराकर बाहर किया।
अस्ताना ओपन का आयोजन पहली बार साल 2020 में किया गया था। पिछले दो बार प्रतियोगिता को एटीपी 250 का दर्जा प्राप्त था। इस बार एटीपी ने इसे 500 रैंकिंग प्वाइंट वाला टूर्नामेंट बनाया है जिस कारण टॉप खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। विश्व नबंर 1 कार्लोस अल्कराज टॉप सीड हैं, जबकि दूसरी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव हैं। पूर्व विश्व नंबर 1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच और मौजूदा विश्व नंबर 6 ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास भी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। डबल्स मुकाबलों में भी टॉप खिलाड़ी यहां का हिस्सा बन रहे हैं। भारत के रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड के मात्वे मिडिलकूप की जोड़ी आज दूसरी सीड निकोला मेतिच-मेट पेविच के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी।