सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम को हराकर आठवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन सिंगल्स का ख़िताब अपने नाम किया। जोकोविच ने थीम को रोमांचक मुकाबले में 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से हराया। मैच काफी नजदीकी रहा लेकिन अंत में जोकोविच ने बाज़ी मारी। इसके साथ ही जोकोविच ने करियर का 17वां ग्रैंड स्लैम जीता और उनसे आगे सिर्फ रॉजर फेडरर (20) और राफेल नडाल (19) ही हैं। जोकोविच ने इससे पहले साल 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016 और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीता था।
महिला सिंगल्स:
महिला सिंगल्स के फाइनल में यूएसए की सोफिया केनिन ने स्पेन की गारबाइन मुगुरूज़ा को 4-6, 6-2, 6-2 से हराकर पहली बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता।
पुरुष डबल्स:
पुरुष डबल्स के फाइनल में यूएसए के राजीव राम और ब्रिटेन के जो सैलिसबरी की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के ल्यूक सैविल और मैक्स पुरसेल की जोड़ी को 6-4, 6-2 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया।
महिला डबल्स:
महिला डबल्स के फाइनल में फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच और हंगरी की टिमी बैबोस की जोड़ी ने चेक रिपब्लिक की बारबरा स्ट्राइकोवा और ताइवान की सीए सू-वेई की जोड़ी को 6-2, 6-1 से हराकर खिताब जीता।
मिक्स्ड डबल्स:
मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में क्रोएशिया के निकोला मेकटिच और चेक रिपब्लिक की बारबरा क्रेजिकोवा की जोड़ी ने यूके के जेमी मरे और यूएसए की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी को 5-7, 6-4, 10-1 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया।