Australian Open : डबल्स क्वार्टरफाइनल में जीत के साथ विश्व नंबर 1 बने रोहन बोपन्ना

2024 Adelaide International: Day 6
बोपन्ना-एब्डन की जोड़ी लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंची है।

भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना एटीपी की डबल्स रैंकिंग में इतिहास रचते हुए नंबर 1 खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष डबल्स क्वार्टरफाइनल में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ अगले हफ्ते जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में बोपन्ना नंबर 1 डबल्स खिलाड़ी बन जाएंगे।

43 साल के बोपन्ना और 36 साल के एब्डन की दूसरी सीड जोड़ी ने छठी वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के मेक्सिमो गोंजालेज और आंद्रे मोल्तिनी को 6-4, 7-6 से हराते हुए अंतिम-4 में जगह बनाई। बोपन्ना पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के डबल्स सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

43 साल के बोपन्ना इसी के साथ सबसे उम्रदराज डबल्स नंबर 1 खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। बोपन्ना और उनके जोड़ीदार एब्डन, दोनों के ही अगले हफ्ते बराबर रैंकिंग प्वाइंट होंगे, लेकिन बोपन्ना ने एब्डन के मुकाबले तीन कम टूर्नामेंट खेले हैं जिस कारण उन्हें नंबर 1 का खिताब मिलेगा। क्वार्टरफाइनल में जीत के बाद बोपन्ना ने बताया कि नंबर 1 बनना उनके लिए एक सपना था जो अब पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी के लिए यह एक सपना होता है। यह मेरा सपना भी था और खासकर तब जब आप दो दशकों से टेनिस खेल रहे हो, तो यह सपना और भी खास हो जाता है। इस उम्र में इस मुकाम तक जाना बेहद खास है। इसमें मेरी मेहनत तो है ही साथ ही इतना शानदार पार्टनर (एब्डन) होने का फायदा भी जरूर मिला है। भारत में टेनिस को और बढ़ावा देने के लिए यह मुकाम हासिल करना बेहद जरूरी था। मुझे उम्मीद है कि मेरी इस उपलब्धि से कई लोगों को प्रेरणा मिलेगी, खासतौर से उन लोगों को जो 40 साल से अधिक उम्र के हैं और जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं।

बोपन्ना अपने करियर में एक भी पुरुष डबल्स ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाए हैं जबकि उनके जोड़ीदार एब्डन 2022 में विम्बल्डन पुरुष डबल्स चैंपियन रह चुके हैं। ऐसे में इस बार का ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतना दोनों के लिए अहम है। यह जोड़ी पिछले साल विम्बल्डन की सेमीफाइनलिस्ट रही थी जबकि यूएस ओपन में उपविजेता रही थी।