नोवाक जोकोविच साल के पहले टेनिस ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। मेलबर्न में खेली जा रही प्रतियोगिता के पहले पुरुष सिंगल्स क्वार्टरफाइनल में जोकोविच ने बेहद कड़े मुकाबले में अमेरिका के 12वीं सीड खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज को मात दी। चार घंटे तक चले मैच में जोकोविच ने फ्रिट्ज को 7-6, 4-6, 6-2, 6-3 से मात दी। 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके जोकोविच 11वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
फ्रिट्ज ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए रॉड लेवर ऐरीना में पहले सेट में जोकोविच को चुनौती दी। जोकोविच फ्रिट्ज की सर्विस दो सेट तक ब्रेक नहीं कर पाए। पहले सेट को टाईब्रेक में पहुंचाने के बाद ही जोकोविच को जीत मिली।
दूसरे सेट में फ्रिट्ज की सर्व के सामने जोकोविच को काफी मुश्किल हुई। फ्रिट्ज ने दूसरा सेट जीतने में कामयाबी पाई। तीसरे और चौथे सेट में भले ही जोकोविच ने थोड़ी आसानी से जीत दर्ज की, लेकिन फ्रिट्ज के रिटर्न और शॉट ने उन्हें परेशान जरूर किया।
टॉप सीड जोकोविच अपने करियर में जब भी ऑस्ट्रेलियन ओपन का क्वार्टरफाइनल जीत सेमीफाइनल में पहुंचे हैं, तो वह खिताब जीतने में जरूर कामयाब हुए हैं। जोकोविच के पास रिकॉर्ड 11वां ऑस्ट्रेलियन ओपन और 25वां सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीत एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।
36 वर्षीय जोकोविच का सामना अब सेमीफाइनल में इटली के चौथी सीड यैनिक सिनर से होगा। सिनर ने दूसरे क्वार्टरफाइनल में रूस के पांचवी वरीयता प्राप्त एंड्री रुब्लेव को मात दी। सिनर ने रुब्लेव को 6-4, 7-6, 6-3 से हराया और पहली बार प्रतियोगिता के अंतिम-4 में पहुंचे। पिछले साल सिनर विम्बल्डन के भी सेमीफाइनलिस्ट रहे थे।
सिनर और जोकोविच के बीच आज तक कुल 6 मैच हुए हैं जिनमें से 4 में जोकोविच तो 2 में सिनर जीते हैं। खास बात यह है कि आखिरी बार दोनों पिछले साल डेविस कप के सेमीफाइनल में भिड़े थे जहां सिनर ने तीन सेट तक चले मैच में जोकोविच को मात दी थी। ऐसे में जोकोविच के लिए यह सेमीफाइनल बेहद मुश्किल भरा हो सकता है। पुरुष सिंगल्स का यह सेमीफाइनल शुक्रवार 26 जनवरी को खेला जाएगा।