क्वींस क्लब चैंपियनशिप का फाइनल जीते मतेओ बेरेतिनी, विम्बल्डन के लिए की दावेदारी पेश

बेरेतिनी ने लगातार दूसरे साल क्वींस क्लब चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है।
बेरेतिनी ने लगातार दूसरे साल क्वींस क्लब चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है।

इटली के मतेओ बेरेतिनी ने क्वींस क्लब चैंपियनशिप के पुरुष सिंगल्स का खिताब लगातार दूसरी बार जीत लिया है। दूसरी सीड बेरेतिनी ने फाइनल में सर्बिया फिलिप क्राजिनोविच को 7-5, 6-4 से मात दी। विश्व नंबर 11 बेरेतिनी ने एटीपी टूर 500 लेवल की इस प्रतियोगिता को जीतकर अगले हफ्ते शुरु हो रही विम्बल्डन चैंपियनशिप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।

लंदन में ग्रास कोर्ट पर होने वाली इस प्रतियोगिता को विम्बल्डन के वॉर्म अप टूर्नामेंट के तौर पर देखा जाता है। बेरेतिनी ने पिछले साल भी इस प्रतियोगिता को जीता था । खास बात ये है कि 2021 में वो पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने थे और ओपन ऐरा के पहले पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहली दो बार में न सिर्फ इस प्रतियोगिता में भाग लिया बल्कि इसे लगातार जीता भी है। बेरेतिनी के करियर का ये 7वां एटीपी टूर लेवल खिताब है।

बेरेतिनी ने मैच में कुल 14 एस लगाए और फर्स्ट, सेकेंड सर्वे में क्राजिनोविच से आगे रहे। ग्रास कोर्ट पर बेरेतिनी के भागने-दौड़ने के तरीके से साफ दिख रहा है कि वो इस सतह पर कितना सहज महसूस करते हैं। बेरेतिनी ने पिछले ही हफ्ते जर्मनी में स्टटगार्ट ओपन को जीता था और ये भी ग्रास कोर्ट का ईवेंट है। फाइनल में बेरेतिनी ने दो बार के विम्बल्डन चैंपियन एंडी मरे को हराया। इससे पहले पिछले 3 महीनों से बेरेतिनी टेनिस कोर्ट से गायब थे क्योंकि उनके हाथ में चोट थी। ऐसे में अब इस शानदार वापसी के बाद बेरेतिनी इस साल विम्बल्डन के प्रबल दावेदारों में शामिल हो गए हैं।

26 साल के बेरेतिनी पिछले साल विम्बल्डन के उपविजेता रहे थे। फाइनल में नोवाक जोकोविच ने उन्हें हराया था, ऐसे में ग्रास कोर्ट पर इस इटालियन खिलाड़ी की महारत किसी से छुपी नहीं है और अब लगातार दो खिताब जीतकर बेरेतिनी जोकोविच समेत सभी बड़े खिलाड़ियों के लिए खतरा बन सकते हैं।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications