लंदन में 23 सितंबर से 25 सितंबर के बीच टेनिस की दुनिया की सबसे अनोखी प्रतियोगिता लेवर कप का आयोजन होने जा रहा है जहां टीम यूरोप के खिलाफ टीम वर्ल्ड के खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे। ऐसे में जब टेनिस की दुनिया के चार बड़े खिलाड़ी एक-साथ कोर्ट पर ट्रेनिंग के लिए उतरे तो हजारों दर्शक उन्हें देखने पहुंचे।
प्रतियोगिता से ठीक एक दिन पहले टेनिस की दुनिया के 'बिग 4' कहे जाने वाले रॉजर फेडरर, राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे एक साथ प्रैक्टिस करते दिखे और फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लंदन के O2 एरीना में इन खिलाड़ियों को साथ तैयारी करते देखने के लिए दर्शकों का हुजूम मौजूद था।
न सिर्फ पूर्व विश्व नंबर 1 स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर के करियर का ये आखिरी टेनिस टूर्नामेंट है बल्कि पहली और आखिरी बार टेनिस की दुनिया के ये चारों दिग्गज एक ही प्रतियोगिता में एक ही टीम के लिए खेलेंगे। फेडरर, नडाल, मरे, जोकोविच टीम यूरोप के सदस्य हैं। पिछले 19 सालों में इन चारों खिलाड़ियों ने टेनिस की दुनिया में अपना दबदबा बनाए रखा है और फैंस इन चारों को साथ प्रैक्टिस करते देख बेहद खुश हैं और लगातार सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।
फेडरर, नडाल, मरे, और जोकोविच ने पिछले 19 सालों में कई मौकों पर एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले खेले हैं लेकिन एक ही टीम में एक-दूसरे को सपोर्ट करते ये चारों पहली बार दिखेंगे। इससे पहले फेडरर, नडाल, जोकोविच ने लेवर कप में भाग लिया है लेकिन कभी भी ये चारों एक समय पर टीम का हिस्सा नहीं थे। नोवाक जोकोविच ने भी इस पल को कैमरे में कैद करवाते हुए पोस्ट किया।
साल 2017 में बाकी खिलाड़ियों के अलावा फेडरर और नडाल टीम यूरोप का हिस्सा थे, 2018 में फेडरर और जोकोविच टीम यूरोप में शामिल रहे। साल 2019 में नडाल और फेडरर ने साथ खेला। एंडी मरे पहली बार लेवर कप खेल रहे हैं।
लेवर कप में टीम यूरोप के कप्तान पूर्व विश्व नंबर 1 स्वीडन के बोर्न बोर्ग हैं जबकि बिग 4 के अलावा कैस्पर रूड, स्टेफानोस सितसिपास भी टीम के मुख्य 6 खिलाड़ियों में शामिल हैं। इटली के मतेओ बेरेतिनी पहले विकल्प और ब्रिटेन के कैमरून नॉरी दूसरे विकल्प के रूप में मौजूद हैं।
वहीं टीम वर्ल्ड में कप्तान जॉन मैकेनरो के अलावा टेलर फ्रिट्ज, फीलिक्स अलसियामे, डिएगो श्वार्ट्जमैन, फ्रांसेस टियाफो, ऐलेक्स डि मिनोर, जैक सॉक और टॉमी पॉल शामिल हैं।