बर्थडे स्पेशल : 36 साल के हुए राफेल नडाल, जानें 'किंग ऑफ क्ले' के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

36 साल की उम्र में भी राफेल नडाल के खेल का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।
36 साल की उम्र में भी राफेल नडाल के खेल का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।

3 जून 1986 के दिन स्पेन के मेलौर्का शहर में एक ऐसे बालक ने जन्म लिया जिसने कुछ सालों बाद ही टेनिस की दुनिया की गणित ही बदल दी। सिर्फ 18 साल की उम्र में अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को अपने खेल के खौफ से न सिर्फ डराया बल्कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर (रॉजर फेडरर) को हराकर पहली बार फ्रेंच फाइनल में पहुंचकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। और इसके बाद 12 और बार इस ट्रॉफी को जीतकर क्ले कोर्ट के बादशाह बन गए। बात हो रही है पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल की जिनके मजबूत शॉट्स ने उन्हें रिकॉर्ड 21 पुरुष सिंगल्स ग्रैंड स्लैम दिलाए। आज जानिए इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल नडाल के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें जो उनके टेनिस रिकॉर्ड के बारे में नहीं बल्कि आम जिंदगी से जुड़ी हैं -

दाएं हाथ से काम, बाएं से रिकॉर्ड

वैसे तो नडाल को हम सभी ने बाएं हाथ से टेनिस खेलते देखा है लेकिन असल जिंदगी में नडाल सारे काम दाएं हाथ से करते हैं। यहां तक कि गोल्फ खेलने के शौकीन नडाल इसे भी दाएं हाथ से खेलते हैं।

छोटी बहन हैं बेस्ट फ्रेंड

नडाल अपनी छोटी बहन मारिया इसाबेल को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं। नडाल की ऑटोबायोग्राफी के मुताबिक दोनों हर दिन बात करते हैं और नडाल उनके साथ दिल की हर बात शेयर भी करते हैं।

चीज़ खाना नापसंद

नडाल को चॉकलेट खाना बेहद पसंद है और इसका फ्लेवर उन्हें काफी भाता है। लेकिन उन्हें चीज़ खाना बिल्कुल नापसंद है।

दिल से बेहद सॉफ्ट

नडाल वैसे तो टेनिस कोर्ट पर अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को अपने खेल से और लुक से डरा देते हैं लेकिन असल जिंदगी में बेहद नाजुक दिल के हैं। नडाल को गहरे पानी में जाने से बेहद डर लगता है और कुत्तों के पास जाना भी उन्हें ज्यादा पसंद नहीं है। यहां तक कि वो रात में लाइट बंद करके भी नहीं सो पाते।

पढ़ाई पर ध्यान

बचपन में नडाल के टैलेंट को देखते हुए उन्हें बार्सिलोना की एक बड़ी टेनिस अकादमी में खेलने के लिए बुलाया गया। लेकिन नडाल के परिवार ने पढ़ाई को भी काफी अहमियत दी और उन्हें घर के पास एक स्पोर्ट्स बोर्डिंग स्कूल में डाला ताकि टेनिस सीखने के साथ ही उन्हें अपना होमवर्क करने का समय भी मिल जाए।

संगीतकार के पोते, फुटबॉलर के भतीजे

नडाल के पिता का अपना कांच से खिड़कियां बनाने और इंश्योरेंस का बिजनेस रहा है। लेकिन उनके दादाजी एक संगीतकार थे और अपने क्षेत्र में काफी मशहूर भी थे। नडाल के खून में फिर भी खेल है क्योंकि उनके चाचा स्पेन के जाने-माने फुटबॉलर रहे हैं और स्पेन की राष्ट्रीय टीम समेत बार्सिलोना के लिए भी खेल चुके हैं। नडाल खुद ब्राजील के फुटबॉलर रोनाल्डो के बड़े फैन रहे हैं। नडाल के एक और चाचा टोनी नडाल ने उन्हें टेनिस से रूबरू करवाया।

रियाल मेड्रिड के दीवाने

रियाल मेड्रिड क्लब को नडाल हद से ज्यादा पसंद करते हैं। बचपन से ही इस क्लब के फैन रहे नडाल आज की तारीख में टीम का कोई अहम मैच देखने का मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में खत्म हुई चैंपियंस लीग के फाइनल मैच को देखने के लिए भी नडाल खुद स्टेडियम में थे जहां मेड्रिड ने लिवरपूल को मात दी।

टेनिस का सम्मान

नडाल निजी तौर पर टेनिस मैचों के दौरान खिलाड़ियों द्वारा रैकेट तोड़ने के खिलाफ हैं। नडाल कई मौकों पर साफ कर चुके हैं कि जिस खेल ने उन्हें पहचान दी है उसका सम्मान करना जरूरी है और गुस्से में रैकेट को पटकना या तोड़ना सही नहीं है। शायद उनकी इस बात से कुछ खिलाड़ी जरूर कोई सीख लें।

ड्रैगन बॉल जी के फैन

नडाल को बचपन में जापानी कार्टून एनिमे सीरीज ड्रैगन बॉल जी देखना बेहद पसंद था। इसके लीड कैरेक्टर गोकू के वो बड़े फैन थे और सिर्फ इस कार्टून को देखने के लिए स्कूल खत्म होने का इंतजार करते थे ताकि जल्दी घर जाकर इसका लुत्फ उठा सकें।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications