भारत के रोहन बोपन्ना अपने जोड़ीदार नीदरलैंड के मात्वे मिडेलकूप के साथ फ्रेंच ओपन पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। बोपन्ना-मिडेलकूप की 16वीं वरीय जोड़ी ने बेहद रोमांचक क्वार्टरफाइनल मैच में ब्रिटेन के लॉयड ग्लासपूल और फिनलैंड के हैरी हीलियोवारा की जोड़ी को 4-6, 6-4, 7-6 से हराते हुए अंतिम 4 में जगह बनाई।
रोहन बोपन्ना सात साल के इंतजार के बाद किसी ग्रैंड स्लैम पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। आखिरी बार साल 2015 में वो विम्बल्डन के पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में स्थान बनाने में कामयाब रहे थे जहां उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। बोपन्ना का ये पहला फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल है। वहीं बोपन्ना के जोड़ीदार मिडेलकूप पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए हैं।
शानदार वापसी से जीता मैच
ग्लासपूल-हिलियोवारा की जोड़ी ने बोपन्ना-मिडेलकूप के खिलाफ पहला सेट 6-4 से जीता तो भारतीय-डच जोड़ी ने दूसरा सेट 6-4 से अपने नाम किया। निर्णायक सेट में एक समय बोपन्ना-मिडेलकूप 3-2 से आगे थे लेकिन विरोधी जोड़ी ने लगातार तीन गेम जीतकर स्कोर 5-3 से अपने फेवर में कर लिया। लेकिन इसके बाद बोपन्ना ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए और स्कोर 5-5 कर दिया। यहां से भारतीय-डच जोड़ी 6-5 से आगे हो गई लेकिन ब्रिटिश-फिन्निश जोड़ी ने भी 6-6 से स्कोर कर मैच सुपर टाईब्रेक तक पहुंचा दिया।
सुपर टाईब्रेक में 10 अंकों तक पहले पहुंचने वाली जोड़ी विजयी होती है। ग्लासपूल-हिलियोवारा ने लगातार 3 अंक जीते और बोपन्ना-मिडेलकूप की मुश्किलें बढ़ा दीं। लेकिन इसके बाद बोपन्ना और मिडेलकूप ने शानदार अंदाज में आपसी तालमेल दिखाया और लगातार 10 अंक जीतकर गेम, सेट और मैच अपने नाम कर लिया।
बोपन्ना एक दिन पहले ही मिक्स्ड डबल्स से बाहर हुए थे ऐसे में पुरुष डबल्स की ये जीत उनके लिए काफी खास है। अब सेमीफाइनल में बोपन्ना-मिडेलकूप का सामना 12वीं सीड एल साल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो और नीदरलैंड के जॉन रॉजर से होगा।