भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना फ्रेंच ओपन की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा से बाहर हो गए हैं। रविवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबलों में सानिया और रोहन अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ मैच हार बैठे और मिक्स्ड डबल्स में उनकी चुनौती समाप्त हो गई।
पांचवी सीड रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार स्लोवेनिया आंद्रेया क्लेपाक की जोड़ी को गैर वरीय गोंजालो एस्कोबार-लूसी ह्रादेचा की जोड़ी के खिलाफ 7-6, 6-4 से मात खानी पड़ी। पहला सेट दोनों जोड़ियों के बीच काफी टक्कर का रहा और टाईब्रेकर तक गया जहां 7-2 के अंतर से एस्कोबार-ह्रादेचा ने जीत दर्ज की। दूसरे सेट में भारतीय-स्लोवेनियाई जोड़ी ने वापसी की कोशिश की लेकिन ये नाकाफी साबित हुई।
बोपन्ना ने साल 2017 में कनाडा की गेब्रिएला डब्राउस्की के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता था। खास बात ये है कि 2019 में बोपन्ना ने ह्रादेचा के साथ जोड़ी बनाई थी लेकिन पहले दौर में ये दोनों हारकर बाहर हो गए थे और इस बार बोपन्ना को बाहर करने वाली जोड़ी में ह्रादेचा शामिल हैं। ह्रादेचा इस बार महिला डबल्स में सानिया की पार्टनर हैं।
वहीं सानिया मिर्जा और ईवान डोडिज की जोड़ी को भी दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। सानिया-ईवान को ब्राजील के ब्रूनो सोरेस-बीटराइज माइया की जोड़ी ने 6-4, 6-3 से हराया। ईवान डोडिज ने साल 2018 और 2019 में लतीशा चैन के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता था। लेकिन इस बार दूसरे ही दौर में बाहर होना पड़ा। सानिया मिर्जा ने साल 2012 में महेश भूपति के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स टाइटल जीतने में कामयाबी पाई थी जबकि ईवान डॉडिज और सानिया साल 2016 में उपविजेता रहे थे। बोपन्ना पुरुष डबल्स के क्वार्टरफाइनल में अब भी बने हुए हैं और सानिया महिला डबल्स के तीसरे दौर में हैं।