पूर्व विश्व नंबर 4 महिला टेनिस खिलाड़ी फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया ने सिनसिनाटी मास्टर्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। गार्सिया ने अमेरिका में हो रहे इस WTA 1000 टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में चेक रिपब्लिक की पेत्रा क्वितोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराया और इस प्रतियोगिता को जीतने वाली पहली क्वालीफ़ायर खिलाड़ी बनकर इतिहास बना दिया।
टूर्नामेंट से पहले विश्व नंबर 35 गार्सिया और विश्व नंबर 28 क्वितोवा के बीच ये मैच करीब पौने दो घंटे तक चला। गार्सिया साल 2009 के बाद कोई WTA मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाली भी पहली क्वालीफ़ायर खिलाड़ी हैं। 2009 में WTA 1000 टूर्नामेंटों का टियर बनाया गया था। गार्सिया ने इस साल जून के बाद से कुल 27 मैच जीते हैं जो महिला खिलाड़ियो में सबसे ज्यादा हैं। 28 साल की गार्सिया इस खिताब को जीतने वाली पहली फ्रेंच खिलाड़ी भी हैं। जीत के बाद गार्सिया ने एक-एक दिन को चैलेंज की तरह लेने की बात कही।
इस खिताब को जीतकर काफी खुशी हो रही है। हर खिताब खास होता है और इन्हें जीतना ज्यादा नहीं होता इसलिए मैं बेहद खुश हूं। हर दिन, हर मैच में एक नया चैलेंज सामने होता था और मैंने हर मैच में अलग तरीके से अपने खेल पर फोकस किया। एक दिन में एक ही चीज पर ध्यान देते हुए मैच दर मैच जीता और आज फाइनल जीतकर आपके सामने ट्रॉफी के साथ खड़ी हूं।
गार्सिया को पिछले साल हाथ में चोट लगी थी जिसके बाद उन्होंने इस साल फ्रेंच ओपन के जरिए कोर्ट पर वापसी की। यहां उन्होंने क्रिस्टिना म्लाडेनोविच के साथ मिलकर डबल्स का टाइटल जीता। इसके बाद होमबर्ग ओपन का सिंगल्स खिताब जीतने में कामयाब रहीं। विम्बल्डन में गार्सिया चौथे दौर तक पहुंची। इसके बाद उन्होंने पोलैंड ओपन का खिताब भी जीता, जिसके क्वार्टरफाइनल में उन्होंने विश्व नंबर 1 ईगा स्वियातेक को मात दी थी और अब मास्टर्स टाइटल जीत करियर का कुल 10वां खिताब अपने नाम किया है।
अपने करियर मे कुल 29 खिताब जीत चुकी क्वितोवा का ये 40वां सिंगल्स फाइनल था। क्वितोवा के पास 9 WTA 1000 टाइटल हैं, लेकिन इस बार वो गार्सिया से पार नहीं पा सकीं।