टेनिस: कोविड-19 चिंता के चलते इंडियन वेल्‍स हुआ स्‍थगित

इंडियन वेल्‍स
इंडियन वेल्‍स

टेनिस शासकीय ईकाई एटीपी ने मंगलवार को कहा कि मार्च में कैलिफोर्निया में इंडियन वेल्‍स में बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट को कोरोना वायरस चिंता के कारण स्‍थगित कर दिया गया है। यह लगातार दूसरा साल है जब चार ग्रैंड स्‍लैम के बाहर का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन वेल्‍स वायरस के कारण प्रभावित हुआ क्‍योंकि 2019 सत्र भी रद्द हो गया था।

एटीपी ने अपने बयान में कहा, 'कोविड-19 के प्रभाव के कारण इंडियन वेल्‍स में बीएनपी परिबास ओपन मार्च में अपने तय कार्यक्रम पर आयोजित नहीं होगा। टूर्नामेंट के लिए अन्‍य कार्यक्रम की जांच की जा रही है और साल के अंत तक फैसला लिया जाएगा कि कब आयोजित कराना है।' बता दें कि इंडियन वेल्‍स 8-21 मार्च तक आयोजित होना था, जिसमें पुरुष और महिलाओं की शीर्ष खिलाड़ी हिस्‍सा लेते हैं।

इंडियन वेल्‍स टेनिस टूर्नामेंट को लेकर ये जानकारी मिली

टूर्नामेंट की वेबसाइट पर बयान में कहा गया कि आयोजिक एटीपी और डब्‍ल्‍यूटीए व टाइटल स्‍पॉन्‍सर बीएनपी परिबास से सलाह मशविरा करके इवेंट आयोजित कराने के लिए साल के आखिर में नए कार्यक्रम की पुष्टि करेगा। बयान में कहा गया, 'जैसे ही कार्यक्रम तय होगा तो निकट भविष्‍य में विवरण दिया जाएगा। राज्‍य और स्‍थानीय स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों और टूर्नामेंट के मालिक लैरी एलिसन से सलाह मशविरा के बाद कड़ा फैसला लिया गया।'

साल का पहला ग्रैंड स्‍लैम 2021 ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट भी तीन सप्‍ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया और अब इसकी शुरूआत 8 फरवरी से होगी। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए मेलबर्न में सख्‍त सीमा नियम है, जिसके चलते ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से दो प्रमुख खिलाड़‍ियों रोजर फेडरर और जो विलफ्रेड सोंगा ने अपना नाम वापस ले लिया है। जो विलफ्रेंड सोंगा ने सोशल मीडिया पोस्‍ट पर लिखा, 'पिछले कुछ महीनों में अच्‍छी प्रगति करने के बावजूद, मैं प्रतियोगिता में खेलने की स्थिति में नहीं हूं। मेडिकल टीम से समझौते के बाद ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में इस साल हिस्‍सा नहीं ले पाऊंगा। मैं टेनिस कोर्ट पर लौटने पर ध्‍यान दे रहा हूं, लेकिन इसके लिए धैर्य रखना होगा। ऑस्‍ट्रेलिया नहीं जाना दिल टूटने की बात है।'

वहीं छह बार के चैंपियन रोजर फेडरर ने आगामी ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। रोजर फेडरर के एजेंट ने कहा कि इस साल की शुरूआत में घुटने के दो ऑपरेशन कराने के बाद वह फिटनेस में लौटने पर ध्‍यान दे रहे हैं। 39 साल के रोजर फेडरर ने आखिरी बार जनवरी में ग्रैंड स्‍लैम में प्रतिस्‍पर्धी मैच खेला था, जिसके बाद उन्‍होंने घुटने की सर्जरी कराई थी। इसके बाद रोजर फेडरर को दूसरे ऑपरेशन की जरूरत पड़ी थी।

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now