पेरिस मास्‍टर्स विजेता डेनिल मेदवेदेव ने एटीपी रैंकिंग में रोजर फेडरर को पीछे छोड़ा

डेनिल मेदवेदेव
डेनिल मेदवेदेव

डेनिल मेदवेदेव ने पेरिस मास्‍टर्स के रूप में साल का पहला खिताब जीता और सोमवार को जारी एटीपी रैंकिंग्‍स में चौथा स्‍थान हासिल किया। डेनिल मेदवेदेव ने रविवार को एलेक्‍सेंडर जेवरेव को 5-7, 6-4, 6-1 से मात देकर पेरिस मास्‍टर्स का खिताब अपने नाम किया था। इसी के साथ डेनिल मेदवेदेव ने ताजा एटीपी रैंकिंग्‍स में महान रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया, जो ऑपरेशन के कारण अधिकांश सीजन में बाहर रहे।

नोवाक जोकोविच ने छठी बार साल का अंत नंबर-1 के रूप में किया और महान पीट सैम्‍प्रास के रिकॉर्ड की बराबरी की। मिलोस राओनिक ने सप्‍ताह में सबसे बड़ी छलांग लगाई। वह पेरिस मास्‍टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे थे और अब तीन स्‍थान के फायदे के साथ 14वें स्‍थान पर पहुंचे।

बता दें कि डेनिल मेदवेदेव एटीपी की ताजा रैंकिंग में चौथे स्‍थान पर हैं जबकि रोजर फेडरर पांचवें स्‍थान पर खिसक गए हैं। नोवाक जोकोविच नंबर-1, राफेल नडाल और डॉमिनिक थीम क्रमश: दूसरे व तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं।

डेनिल मेदवेदेव ने जीता पेरिस मास्‍टर्स खिताब

तीसरी वरीय डेनिल मेदवेदेव ने रविवार को जर्मनी के एलेक्‍सेंडर जेवरेव को मात देकर पेरिस मास्‍टर्स का खिताब अपने नाम किया। रूस के डेनिल मेदवेदेव ने फाइनल मुकाबले में 5-7 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और अगले दो सेट 6-4, 6-1 से जीतकर खिताब अपने नाम किया। डेनिल मेदवेदेव ने सीजन की पहली ट्रॉफी जबकि अपने करियर का आठवां खिताब जीता। डेनिल मेदवेदेव ने तीसरा मास्‍टर्स खिताब जीतने के बाद कहा, 'यह शानदार जीत है। मैं बहुत खुश हूं। मैंने हमेशा कहा, मैं मैच जीतने के बाद दर्शाता नहीं हूं, लेकिन हमेशा जीतकर अच्‍छा महसूस होता है।'

डेनिल मेदवेदेव ने कहा, 'इस टूर्नामेंट से पहले मैं अच्‍छे फॉर्म में नहीं था। इस साल किसी फाइनल में नहीं पहुंचा और मैं अपनी पत्‍नी के सामने रो रहा था, शिकायत कर रहा था। मैंने कभी यह स्‍तर नहीं देखा। अच्‍छा नहीं खेल रहा था। किसी फाइनल में नहीं पहुंच रहा था। मगर अब तीन मास्‍टर्स खिताब हैं। यह शानदार है। मैंने इस सप्‍ताह एक स्‍तर हासिल किया। मैंने दबाव बढ़ाया और अंत में मैंने उसका स्‍तर बिगाड़ा।'

वहीं एलेक्‍सेंडर जेवरेव ने मैच के बाद कहा, 'मुझे पता है कि कई लोग ऐसे समय में कोशिश करते हैं कि मुस्‍कुराहट दिखा सके। मगर मैं इस मास्‍क के पीछे हंस रहा हूं।'