अस्ताना ओपन : पहले ही दौर में हारकर बाहर हुए विश्व नंबर 1 कार्लोस अल्कराज, डेविड गॉफिन ने दी मात

विश्व नंबर 66 गॉफिन को बतौर Lucky Loser टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह मिली थी।
विश्व नंबर 66 गॉफिन को बतौर Lucky Loser टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह मिली थी

एटीपी रैंकिंग में विश्व नंबर 1 बनने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे स्पेन के कार्लोस अल्कराज के लिए बतौर शीर्ष खिलाड़ी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। कजाकिस्तान में हो रहे अस्ताना ओपन के पहले ही दौर में अल्कराज को 'लकी लूजर' के रूप में आए डेविड गॉफिन ने सीधे सेटों में हराकर बाहर कर दिया। अल्कराज की ये इस सीजन की पहली हार है जहां वह सीधे सेटों में हारे हों।

MAGICAL DAVID 🪄Lucky loser 🇧🇪 @David__Goffin causes a huge upset in Astana, defeating the World No. 1 Alcaraz 7-5, 6-3!@ktf_kz | #AstanaOpen https://t.co/DxHkpfRO3p

विश्व नंबर 66 बेल्जियम के गॉफिन ने अल्कराज को 7-5, 6-3 से हराया। इस पूरे सीजन अल्कराज ने कुल 62 मैच खेले थे जहां वह कम से कम एक सेट तो जीते ही थे। लेकिन अपने इस साल के 63वें मुकाबले मे गॉफिन उनपर भारी पड़े। गॉफिन अस्ताना ओपन के लिए हो रहे क्वालीफ़ायर में हार गए थे, लेकिन फिर मुख्य ड्रॉ से डेनमार्क के होल्गर रून के हटने पर उन्हें बतौर 'लकी लूजर' मेन ड्रॉ का हिस्सा बनने का मौका मिला। गॉफिन ने जीत के बाद कहा कि उन्होंने अपना बेस्ट टेनिस खेलने का प्रयास किया।

मुझे हमेशा से लगता है कि मेरे अंदर ऐसी क्षमता है कि बड़े स्तर के खिलाड़ियों को परेशान कर सकूं। जब आप विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी के खिलाफ इतने बड़े स्तर पर खेल रहे होते हैं तो आपके अंदर खेलने का जोश इतना होता है कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। आपको अपना बेस्ट करना होता है और मैंने वही किया।
Of course, this is not the result I wanted, but we have to keep working! 💪🏻 Thank you Astana for the support! 👋🏻📸 @ktf_kz https://t.co/mR1YlQvjHC

पूर्व विश्व नंबर 7 गॉफिन इससे पहले दो और मौकों पर विश्व नंबर 1 रह चुके खिलाड़ी को हरा चुके हैं। दोनों बार उन्होंने स्पेन के राफेल नडाल को मात दी। साल 2017 में एटीपी फाइनल्स के दौरान उन्होंने नडाल को हराया, उस समय नडाल नंबर 1 खिलाड़ी थे। फिर साल 2020 में एटीपी कप के दौरान भी गॉफिन ने नडाल को मात दी थी। अब अल्कराज को हराकर गॉफिन ने अस्ताना ओपन में बड़ा उलटफेर कर दिया है। दूसरे दौर में गॉफिन का सामना फ्रांस के एड्रियन मन्नारियो से होगा।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment