ग्रास कोर्ट पर खेले जाने वाले एकमात्र ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग का यह मुकाबला दो घंटा 56 मिनट तक चला। क्वैरी ने जोकोविक को 7-6 (8), 6-1, 3-6, 7-6(7) से हराया। 28वीं विश्व वरीयता प्राप्त क्वैरी ने पहले सेट से ही आक्रामक रुख अपनाया हालांकि जोकोविक यह सेट टाईब्रेकर तक खींचने में सफल रहे। लेकिन क्वैरी ने टाईब्रेकर में पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया और 2-0 से बढ़त ले ली। तीसरे सेट में जोकोविक ने वापसी जरूर की, लेकिन चौथे सेट में क्वैरी के संघर्ष के आगे वह नहीं टिक सके। क्वैरी ने सात के मुकाबले 31 एस तथा 34 के मुकाबले 56 विनर्स लगाए। क्वैरी अब प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस के निकोलस माहूत से भिड़ेंगे। इसी वर्ष इससे पहले आस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन जीत चुके जोकोविक का एक कैलेंडर वर्ष ग्रैंड स्लैम पूरा करने का सपना फिर से अधूरा रह गया। इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।