लेवर कप के दूसरे दिन टीम यूरोप के खिलाड़ियों ने टीम वर्ल्ड के खिलाफ 4 में से 3 मैच जीतते हुए बड़ी बढ़त बना ली है। पहले दिन दोनों ही टीमों ने 2-2 मैच जीतकर 2-2 के स्कोर के साथ ही दिन खत्म किया था। लेकिन दूसरे दिन टीम यूरोप के लिए मतेओ बेरेतिनी और नोवाक जोकोविच ने पहले तो अपने-अपने सिंगल्स मैच जीते, और फिर साथ जोड़ी बनाकर डबल्स मैच भी जीत लिया। फिलहाल अंकों के मामले में टीम यूरोप 8-4 से आगे है।
दूसरे दिन का पहला मैच इटली के मतेओ बेरेतिनी और कनाडा के फीलिक्स अलियासिमे के बीच हुआ। एटीपी रैंकिंग में नंबर 15 बेरेतिनी और नंबर 13 अलियासिमें के बीच उम्मीद के मुताबिक मुकाबला काफी कड़ा हुआ। बेरेतिनी ने आखिरकार मैच 7-6, 4-6, 10-7 से अपने नाम किया। इसके जीत के साथ नियम अनुसार टीम यूरोप को 2 अंक मिले।
दूसरे सिंगल्स मैच में ब्रिटेन के कैमरून नॉरी ने टीम वर्ल्ड के टेलर फ्रिट्ज का सामना किया। फ्रिट्ज ने मैच 6-1, 4-6, 10-8 से अपने नाम किया। टीम वर्ल्ड को भी 2 अंक मिले और स्कोर 4-4 से बराबर हो गया।
इसके बाद मैदान में उतरे पूर्व विश्व नंबर 1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच। जोकोविच ने अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दी। जोकोविच को कोर्ट पर उतरता देख लंदन के O2 एरीना में मौजूद दर्शकों ने तालियों के साथ खूब प्यार दिया। दिन के आखिरी मैच में बेरेतिनी और जोकोविच ने डबल्स में जोड़ी बनाई। दोनों ने टीम वर्ल्ड के जैक सॉक और ऐलेक्स डि मिनोर को 7-5, 6-2 से हराया।
लेवर कप में फिलहाल टीम यूरोप के पास 8-4 की बढ़त है। लेकिन तीसरे दिन टीम वर्ल्ड वापसी कर सकती है। तीसरे दिन आज पहले सिंगल्स में नोवाक जोकोविच का सामना फीलिस्क अलियासिमे से होगा, स्टेफानोस सितसिपास का मुकाबला फ्रांसेस टियाफो से होगा। तीसरे सिंगल्स में कैस्पर रूड और टेलर फ्रिट्ज भिड़ेंगे जबकि दिन के आखिरी मैच में मतेओ बेरेतिनी-एंडी मरे की जोड़ी टीम वर्ल्ड के फीलिक्स अलियासिमे-जैक सॉक का सामना करेगी। तीसरे दिन हर मुकाबले को जीतने के 3 अंक मिलेंगे।