टेल अवीव ओपन : चिलिच को हराकर चैंपियन बने नोवाक जोकोविच

टेल अवीव ओपन की ट्रॉफी के साथ जोकोविच (बाएं) और उपविजेता चिलिच।
टेल अवीव ओपन की ट्रॉफी के साथ जोकोविच (बाएं) और उपविजेता चिलिच

नोवाक जोकोविच ने इजराइल में हो रहे टेल अवीव वॉटरजेन ओपन का सिंगल्स खिताब जीत लिया है। पूर्व विश्व नंबर 1 नोवाक जोकोविच ने क्रोएशिया के अनुभवी खिलाड़ी मारिन चिलिच के खिलाफ फाइनल में 6-3, 6-4 से जीत दर्ज कर इस सीजन का अपना तीसरा खिताब जीता। जोकोविच ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया।

The winner of Tel Aviv Watergen Open is @DjokerNole !🏆Congratulations 🎉 #tawo #telavivopen #atp250 #atptour https://t.co/QCWWvC61nj

जोकोविच को टूर्नामेंट में टॉप सीड मिली थी जबकि चिलिच दूसरी सीड थे। फाइनल में चिलिच जोकोविच को ज्यादा चुनौती नहीं दे पाए। पहले सेट में जोकोविच को एक बार भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि दूसरे सेट में चिलिच ने एक बार सर्विस ब्रेक की लेकिन जोकोविच ने सेट और मैच अपने नाम किया। जोकोविच ने इस साल रोम मास्टर्स, विम्बल्डन का खिताब भी जाता था और टेल अवीव ओपन उनके करियर का 89वां खिताब है। जीत के बाद, उन्होंने कहा:

मेरी कोशिश हर खिताब को जीतने की रहती है। मेरी टीम हमेशा कोशिश करती है कि मैं हर तरह से टूर्नामेंट जीतने के लिए तैयार रहूं। यही कारण है कि मैं इजराइल आया ताकि खिताब हासिल कर सकूं। पिछले एक हफ्ते में मैंने काफी अच्छी टेनिस खेली है और एक भी सेट नहीं गंवाया। विम्बल्डन के बाद पिछले तीन महीनों में मैंने एक भी टूर्नामेंट नहीं खेला था। ऐसे में ये प्रतियोगिता काफी सार्थक साबित हुई।

जोकोविच और चिलिच के बीच ये 21वां मुकाबला था और 19वीं बार जोकोविच ने जीत हासिल की। खास बात ये है कि इनमें से 13 बार जोकोविच को सीधे सेटों में जीत मिली है।

इस सीजन सबसे ज्यादा एटीपी खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जोकोविच तीसरे स्थान पर हैं। विश्व नंबर 1 स्पेन के कार्लोस अल्कराज के पास 5 खिताब हैं, राफेल नडाल और कैस्पर रूड ने 4 टूर्नामेंट जीते हैं जबकि रूस के एंड्री रुब्लेव 3 खिताब लेकर जोकोविच के साथ तीसरे नंबर पर हैं। जोकोविच कजाकिस्तान में आज से शुरु हो रहे अस्ताना ओपन में भी भाग ले रहे हैं।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment