पहली बार एक ही टीम के लिए खेलते दिखेंगे जोकोविच, फेडरर, नडाल और मरे, लेवर कप में साथ दिखाएंगे दम

मरे, नडाल, फेडरर और जोकोविच को टेनिस के 'बिग 4' के नाम से जाना जाता है।
मरे, नडाल, फेडरर और जोकोविच को टेनिस के 'बिग 4' के नाम से जाना जाता है।

दुनियाभर के टेनिस प्रेमियों के लिए बेहद बड़ी खबर सामने आई है। नोवाक जोकोविच सितंबर 2022 में होने वाले लेवर कप में टीम यूरोप का हिस्सा होंगा। यूरोप की टीम में पहले से ही 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर, पूर्व विश्व नंबर 1 और 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल और ब्रिटेन के एंडी मरे पहले ही टीम का हिस्सा हैं। इसका मतलब 23-25 सितंबर के बीच होने वाली प्रतियोगिता में टेनिस के 'बिग 4' एक ही टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।

ऐसा पहली बार होगा कि टेनिस की दुनिया के ये चार बड़े नाम एक साथ एक ही टीम में खेलेंगे। नडाल 2017 और 2019 में टीम का हिस्सा थे जबकि फेडरर साल 2017, 2018 और 2019 में खेले थे। जोकोविच इससे पहले साल 2018 में टीम यूरोप के लिए खेले थे और एंडी मरे पहली बार लेवर कप का हिस्सा बनेंगे।

प्रतियोगिता के आयोजकों ने जोकोविच के खेलने की खबर का ऐलान किया है। साल 2017 ऑस्ट्रेलियाई टेनिस लेजेंड रॉड लेवर के नाम से शुरु हुआ लेवर कप इनडोर टेनिस टूर्नामेंट है जिसे हार्ड कोर्ट पर खेला जाता है और पुरुष टीमें इसमें भाग लेती हैं। टूर्नामेंट में दो टीमें भाग लेती हैं - Team Europe, जिसमें यूरोपीय देशों के पुरुष टेनिस खिलाड़ी होते हैं जबकि दूसरी टीम Team World है जिसमें यूरोप को छोड़ दुनिया के अन्य देशों के खिलाड़ी होते हैं।

2019 में लेवर कप जीतने वाली टीम यूरोप के खिलाड़ी।
2019 में लेवर कप जीतने वाली टीम यूरोप के खिलाड़ी।

दोनों टीमों में कुल 6-6 खिलाड़ी होते हैं और 1 अन्य खिलाड़ी, जो आमतौर पर अनुभवी होता हैं, टीम के कप्तान की भूमिका में नजर आता है। हर टीम में 3 खिलाड़ियों को फ्रेंच ओपन के बाद आने वाले सोमवार को जारी एटीपी रैंकिंग के आधार पर चुना जाता है जबकि बाकी तीन नाम कप्तान चुनते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के बाद किया जाता है। आज तक चार बार प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है और हर बार टीम यूरोप की जीत हुई है। इस बार मुकाबले लंदन के O2 एरिना में खेले जाएंगे।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications