पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच कजाकिस्तान में हो रहे अस्ताना ओपन एटीपी 500 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। 20 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविच ने प्री-क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड्स के बोटिक वैन डी जैंडशल्प को आसानी से 6-3, 6-1 से मात दी। प्रतियोगिता में चौथी सीड जोकोविच ने इसी रविवार को इजराइल में टेल अवीव ओपन का खिताब जीता था।
जोकोविच ने महज 71 मिनटों में मुकाबला जीत लिया। यह दोनों खिलाड़ियों के बीच पहली भिड़ंत थी। जोकोविच को कुछ मैकों पर जैंडशल्प से कड़ी चुनौती मिली और सर्विस में जैंडशल्प कई बार चमके। लेकिन जोकोविच की बेहतरीन लय को तोड़ने में डच खिलाड़ी नाकाम रहे। जोकोविच ने जीत के बाद अपने खेल पर संतुष्टि जाहिर की।
मुझे लगता है कि पहले सेट में मेरी सर्विस ने मुझे काफी सहारा दिया। दूसरे सेट में मुझे उनकी (जैंडशल्प) की सर्व समझ आ गई थी और इसका फायदा मैंने उठाया। बोटिक काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। लेकिन उनके खिलाफ मैं अच्छा खेल खेलने में कामयाब रहा और इस बात से खुश हूं।
जोकोविच ने इस साल अभी तक रोम मास्टर्स, विम्बल्डन और टेल अवीव ओपन के रूप में तीन मुकाबले जीत लिए हैं और अब चौथा खिताब जीतकर नवंबर में होने वाले एटीपी फाइनल्स में पहुंचने की कोशिश मे हैं। क्वार्टरफाइनल में जोकोविच का सामना रूस के कैरन खाचानोव से होगा। खाचानोव ने 9वीं वरीयता प्राप्त मारिन चिलिच को 2-6, 6-3, 6-3 से मात दी।
मेदवेदेव की जीत
विश्व नंबर 4 रूस के डेनिल मेदवेदेव भी अंतिम 8 में पहुंच गए हैं। प्रतियोगिता में दूसरी सीड मेदवेदेव ने फिनलैंड के एमिल रुसुवोरी को 6-3, 6-2 से हराते हुए क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्का किया। मेदवेदेव पिछले काफी समय से निरंतरता के साथ प्रदर्शन की कोशिश कर रहे हैं। अगस्त में मेदवेदेव यूएस ओपन में अपना खिताब बचाने उतरे थे लेकिन ऐसा करने में नाकामयाब रहे। अब अस्ताना ओपन के क्वार्टरफाइनल में मेदवेदेव का सामना स्पेन के रोबर्टो बॉटिस्टा से होगा। मेदवेदेव और जोकोविच अगर अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मैच जीत जाते हैं तो दोनों सेमिफाइनल में भिड़ेंगे।