विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी और गत विजेता नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। जोकोविच के साथ ही 13 बार के विजेता राफेल नडाल भी तीसरे दौर में स्थान पक्का करने में कामयाब रहे हैं। टॉप सीड जोकोविच ने दूसरे दौर में विश्व नंबर 38 स्लोवाकिया के ऐलेक्स मोल्कन को सीधे सेटों में 6-2, 6-3, 7-6 से मात दी। तीसरे दौर में अब जोकोविच का सामना स्लोविनिया के ऐल्जाज बेदने से होगा जिन्होंने उरुग्वे के पाब्लो क्यूवास को मात दी।
नडाल की 300वीं जीत
वहीं पांचवी सीड राफेल नडाल ने फ्रांस के युवा खिलाड़ी और वाइल्ड कार्ड धारक कोरेंतिन मुतेत को आसानी से 6-3, 6-1, 6-4 से हराने में कामयाबी हासिल की। नडाल के ग्रैंड स्लैम करियर की ये 300वीं ग्रैंड स्लैम जीत है। इस मामले में रॉजर फेडरर 369 ग्रैंड स्लैम मैच जीतकर टॉप पर हैं जबकि जोकोविच 325 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर हैं और नडाल तीसरे नंबर पर हैं।
हारते-हारते बचे ज्वेरेव और अल्कराज
विश्व नंबर 3 एलेग्जेंडर ज्वेरेव और विश्व नंबर 6 कार्लोस अल्कराज दूसरे दौर में बड़े उलटफेर का शिकार होते-होते बचे। दोनों खिलाड़ियों के प्रतिद्वंदी एक समय मुकाबले में मैच प्वाइंट लेकर जीत की दहलीज पर थे। ज्वेरेव ने विश्व नंबर 36 अर्जेंटीना के सबेस्टियन बाएज को 2-6, 4-6, 6-1, 6-2, 7-5 से मात दी। पहले दो सेट हारने के बाद ज्वेरेव ने तीसरा और चौथा सेट जीता। निर्णायक सेट में एक समय बाएज 5-4 से आगे थे और मैच जीतने ही वाले थे, लेकिन ज्वेरेव ने वापसी कर सेट और मुकाबला अपने नाम किया।
वहीं 19 साल के कार्लोस अल्कराज ने हमवतन स्पेन के ही एल्बर्ट रामोस को 6-1, 6-7, 5-7, 7-6, 6-4 से हराया। विश्व नंबर 44 एल्बर्ट ने पहला सेट हारने के बाद लगातार दो सेट जीते। तीसरे सेट में एक समय एल्बर्ट मैच प्वाइंट पर थे, लेकिन कार्लोस किसी तरह मैच का रुख मोड़ने में कामयाब रहे।
10वीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के कैमरुन नॉरी ने दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के जेसन कुबलर को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-3 से मात दी और तीसरे राउंड में जगह बनाई। पिछले साल नॉरी तीसरे दौर में राफेल नडाल के हाथों हाकर बाहर हुए थे। नॉरी अगले दौर में विश्व नंबर 25 और टूर्नामेंट में 21वीं सीड रूस के कैरन खाचानोव का सामना करेंगे। दूसरे दौर के एक अन्य मैच में सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविच ने क्रोएशिया के बोर्ना गोजो पर 7-6, 6-2, 5-7, 6-1 से जीत दर्ज करते हुए तीसरे दौर में स्थान पक्का किया। 9वीं सीड फीलिक्स ऑगर, 15वीं सीड डिएगो श्वॉर्ट्जमैन, 18वीं सीड ग्रेगोर दिमित्रोव, 27वीं सीड अमेरिका के सबेस्टियन कोर्डा भी तीसरे दौर में पहुंचने में कामयाब रहे।