टेल अवीव ओपन : दूसरे दौर में पहुंचे डॉमिनिक थिएम, आज टॉप सीड नोवाक जोकोविच शुरु करेंगे अभियान

पूर्व विश्व नंबर 3 डॉमिनिक थिएम वर्तमान में टेनिस रैंकिंग में नंबर 173 पर हैं।
पूर्व विश्व नंबर 3 डॉमिनिक थिएम वर्तमान में टेनिस रैंकिंग में नंबर 173 पर हैं।

इजराइल में हो रहे टेल अवीव एटीपी 250 टूर्नामेंट के पहले दौर में पूर्व विश्व नंबर 3 डॉमिनिक थिएम ने विजयी शुरुआत की। वाइल्ड कार्ड के रूप में इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने ऑस्ट्रिया के थिएम ने पहले दौर में सर्बिया के लास्लो जेरे के खिलाफ 5-7, 7-6, 6-4 से जीत हासिल की। विश्व रैंकिंग में फिलहाल 173वें नंबर पर चल रहे थिएम पिछले साल चोट के बाद इस साल फरवरी में मैदान में उतरे थे और अपने पहले सीजन टाइटल की तलाश में हैं।

दूसरे दौर में थिएम का मुकाबला क्रोएशिया के मारिन चिलिच से होगा। 33 साल के चिलिच को प्रतियोगिता में दूसरी सीड दी गई है और पहले दौर में बाई भी मिला है। लकी लूजर के रूप में आए कनाडा के वासेक पोस्पिसिल ने उलटफेर कर आठवीं सीड नीदरलैंड के टैलन ग्राइक्सपूर को 4-6, 7-6, 7-5 से हराया।

इजराइल के क्वालीफ़ायर ईडन लेशेम ने वाइल्ड कार्ड धारक और हमवतन यशाई ओलिल को 6-3, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में स्थान पक्का किया। ये लेशेम के करियर में किसी भी एटीपी टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में पहली जीत है। फ्रांस के आर्थर रिंडर्कनेच, अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा और नीदरलैंड के बोटिक जैंडशल्प ने भी अगले दौर में स्थान पक्का किया।

जोकोविच हैं मुख्य आकर्षण

पूर्व विश्व नंबर 1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच इस टूर्नामेंट में भाग लेकर दर्शकों का रुझान टूर्नामेंट की ओर बढ़ा रहे हैं। जोकोविच सिंगल्स और डबल्स दोनों में ही भाग लेते नजर आएंगे। सिंगल्स के पहले दौर में जोकोविच को बाई मिली है। आज डबल्स के पहले दौर में वो अपने पुराने साथी जॉनाथन अर्लिच के साथ मैदान में उतरेंगे। दोनों का सामना नीदरलैंड के बार्ट स्टीवन्स और सैंडर ऐरन्ड्स से होगा। जोकोविच ने अपने करियर का इकलौता डबल्स खिताब अर्लिच के साथ ही जीता था और इस टूर्नामेंट में भी अपने दोस्त के लिए भाग ले रहे हैं।

टूर्नामेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेते नोवाक जोकोविच
टूर्नामेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेते नोवाक जोकोविच

साल 1996 के बाद पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन बतौर एटीपी वर्ल्ड टूर इवेंट के तौर पर हो रहा है। इजराइल-फिलिस्तीन के बीच बढ़ती परेशानियों के कारण यह टूर्नामेंट इतने सालों से आयोजित नहीं हो पा रहा था। 1998 और 1999 में बतौर एटीपी चैलेंजर इवेंट इसका आयोजन हुआ। और अब पूरे 23 सालों के बाद टेल अवीव में इस स्तर का टेनिस टूर्नामेंट हो रहा है।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now