टीम वर्ल्ड ने लेवर कप के इतिहास में पहली बार इस ट्रॉफी को जीतने में कामयाबी हासिल की है और इस जीत में सबसे बड़ा किरदार निभाया 22 साल के कनाडाई खिलाड़ी फीलिक्स अलियासिमे ने। अलियासिमे ने तीसरे दिन की शुरुआत में पहले तो डबल्स मैच में जैक सॉक के साथ मिलकर एंडी मरे-मतेओ बेरेतिनी को हराकर टीम वर्ल्ड को तीन अंक दिलाकर 7-8 के स्कोर पर पहुंचाया।
इसके बाद अलियासिमे ने पूर्व विश्व नंबर 1 नोवाक जोकोविच को सिंगल्स मैच में मात दी और अपनी टीम को बढ़त दिलाई। अलियासिमे इसी के साथ जोकोविच के खिलाफ कोई भी सिंगल्स मैच जीतने वाले पहले कनाडाई खिलाड़ी बन गए हैं।
इस मुकाबले में फीलिक्स ने सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की, लेकिन जोकोविच को मैच के दौरान कलाई में चोट भी लगी, जिस कारण फीलिक्स के लिये जीत थोड़ी आसान भी रही। मैच से पहले जोकोविच 29 बार कनाडा के खिलाड़ियों से अलग-अलग मौकों पर सिंगल्स मैचों में भिड़े थे और हर बार जीत जोकोविच के नाम रही थी। अलियासिमे ने इस सिलसिले को तोड़ने में कामयाबी हासिल की है। दोनों के बीच ये दूसरी भिड़ंत थी। अलियासिमे ने इससे पहले इसी साल रोम मास्टर्स में जोकोविच का सामना किया था जहां सर्बियन खिलाड़ी ने जीत हासिल की थी।
29 बार में से सबसे ज्यादा बार जोकोविच ने कनाडा के मिलोस राओनिक को मात दी है। दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए 12 मुकाबलों में हर बार जीत जोकोविच को मिली। उनके बाद डेनिस शापोवालोव आते हैं जिनके खिलाफ जोकोविच ने सभी 7 मैच जीते हैं। वहीं विश्व नंबर 142 वासेक पोसपिसिल के खिलाफ जोकोविच ने 5 मुकाबले जीतने में कामयाबी हासिल की है।
अलियासिमे ने एक हफ्ता पहले ही डेविस कप में मौजूदा विश्व नंबर 1 स्पेन के कार्लोस अल्कराज को हराया था और अब जोकोविच के खिलाफ ये जीत निश्चित रूप से अलियासिमे के करियर की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक है। यही वजह है कि इस परिणाम के बाद सोशल मीडिया पर लगातार टेनिस फैंस अलियासिमे को बधाई दे रहे हैं।