डेविस कप : विश्व नंबर 1 कार्लोस अल्कराज को फीलिक्स अलसियामे ने दी मात, कनाडा की स्पेन पर 2-1 से जीत

अल्कराज को  हराने के बाद खुशी जाहिर करते विश्व नंबर 13 फीलिक्स।
अल्कराज को हराने के बाद खुशी जाहिर करते विश्व नंबर 13 फीलिक्स।

विश्व नंबर 13 फीलिक्स ओगर अलसियामे ने डेविस कप के सिंगल्स मैच में विश्व नंबर 1 स्पेन के कार्लोस अल्कराज को हराते हुए सभी को चौंका दिया और अपने देश कनाडा को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 2022 डेविस कप फाइनल्स के ग्रुप बी में स्पेन और कनाडा के बीच हुए मैचों में कनाडा ने 2-1 से जीत दर्ज की।

पहले मैच में स्पेन के रॉबर्टो बॉटिस्टा ने कनाडा के वासेक पोसपिसिल को 3-6, 6-3, 6-3 से हराकर अपने देश को 1-0 से हरा दिया था। इसके बाद हाल ही में विश्व नंबर 1 बने और यूएस ओपन विजेता अल्कराज का सामना 21 साल के फीलिक्स से होना था। स्पेन के फैंस को उम्मीद थी कि ये मैच जीतकर अल्कराज स्पेन को 2-0 से टाई जितवा देंगे, लेकिन फीलिक्स ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए तीन सेट चले मैच में 6-7, 6-4, 6-2, से जीत दर्ज की।

फीलिक्स ने 2 घंटे 50 मिनट चले मैच में अल्कराज को कड़ी चुनौती दी और बेहतर खेल दिखाया। बतौर विश्व नंबर 1 ये अल्कराज का पहला सिंगल्स मैच था। इस मैच के बाद निर्णायक मुकाबला डबल्स का रहा जहां फीलिक्स ने वासेक के साथ मिलकर मार्सेल ग्रनोलर्स-पेद्रो मार्टिनेज की जोड़ी को 4-6, 6-4, 7-5 से हराकर मैच जीता और कनाडा को 2-1 से जीत दिला दी।

कनाडा ने इससे पहले ग्रुप बी में दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया था जबकि स्पेन ने सर्बिया को 3-0 से मात दी थी। सर्बिया ने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया है। ऐसे में फिलहाल ग्रुप बी में कनाडा 2 जीत के साथ टॉप पर है जबकि अधिक गेम जीतने के कारण स्पेन दूसरे और सर्बिया तीसरे नंबर पर है। ग्रुप बी के सारे मैच स्पेन के वेलेंसिया में खेले जा रहे हैं। विश्व ग्रुप फाइनल में कुल 16 टीमें हैं। हर ग्रुप से 2-2 टीमें क्वार्टरफाइनल में जाएंगी, जहां नॉकआउट के आधार पर मुकाबले होंगे अंतत: दो देशों में फाइनल होगा। नॉकआउट दौर नवंबर 2022 में खेला जाएगा।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now