फ्रेंच ओपन 2021 (French Open) के जबरदस्त सेमीफाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने राफेल नडाल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में जोकोविच का सामना ग्रीस के स्टेफनोस सीसिपास के खिलाफ होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जैंडर ज़्वेरेव को हराया।
फ्रेंच ओपन में 2017 से 2020 तक लगातार चार बार खिताब जीतने वाले नडाल को 2016 फ्रेंच ओपन के विजेता जोकोविच ने 3-6, 6-3, 7-6, 6-2 से हराकर चौंका दिया। 13 बार के फ्रेंच ओपन विजेता और 'लाल बजरी' के बादशाह नडाल के लिए यह हार एक बहुत बड़ा झटका है। गौरतलब है कि पिछले साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में नडाल ने जोकोविच को 6-0, 6-2, 7-5 से हराया था।
दूसरा सेमीफाइनल भी काफी रोमांचक रहा और स्टेफनोस सीसिपास ने पांच सेट तक चले मुकाबले में एलेक्जैंडर ज़्वेरेव को 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 से हराया।
महिला सिंगल्स के फाइनल में चेक रिपब्लिक की बारबरा क्रेजिकोवा का सामना रूस की अनास्तासिया पावल्यूचेनकोवा के खिलाफ होगा। सेमीफाइनल में बारबरा क्रेजिकोवा ने ग्रीस की मारिया सक्कारी को 7-5, 4-6, 9-7 और अनास्तासिया पावल्यूचेनकोवा ने स्लोवेनिया की तमारा ज़िदानसेक को 7-5, 6-3 से हराया था। गौरतलब है कि दोनों ही खिलाड़ी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सिंगल्स फाइनल में पहुंची हैं।