गत विजेता और विश्व नंबर 1 नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। साल की शुरुआत में कोविड वैक्सीनेशन न करवाने की वजह से ऑस्ट्रेलियन ओपन में न खेल पाने वाले जोकोविच इस साल के अपने पहले ग्रैंड स्लैम की तलाश में हैं। जोकोविच ने पहले दौर में जापान के योशिहितो निशिओका को सीधे सेटों में 6-3, 6-1, 6-0 से मात देते हुए अगले दौर में जगह बनाई।
वहीं रिकॉर्ड 13 बार के विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने भी दूसरे दौर में स्थान पक्का कर लिया है। पांचवी सीड नडाल ने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को 6-2, 6-2, 6-2 से हराया। नडाल के करियर में ग्रैंड स्लैम मुकाबलों की ये 299वीं जीत है। दूसरे राउंड में नडाल का सामना फ्रांस के कोरेंतित मोउते से होगा। नडाल अगर ये मैच जीतते हैं तो उनके ग्रैंड स्लैम करियर की ये 300वीं जीत होगी। पिछली बार नडाल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में हारे थे, ऐसे में इस बार खिताब जीतने की कोशिश करेंगे। नडाल इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना 21वां ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं।
13वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने अर्जेंटीना सेंटियागो टेवर्ना को पांच सेट तक चले मैच में हराते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई। 10वीं सीड नॉर्वे के कैमरून नॉरी ने भी जीत के साथ दूसरे दौर में स्थान पक्का किया। 20वीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के मारिन सिलिच, 22वीं सीड जॉर्जिया के बेसिलाश्विली, 28वीं सीड सर्बिया के केसमानोविच भी दूसरे दौर में पहुंचने में कामयाब रहे। लेकिन 17वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के राइली ओपेल्का को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।
बारिश ने खराब किया मिजाज
बारिश और आंधी की वजह से रोलां-गैरो के कोर्ट पर कई पुरुष सिंगल्स मैच प्रभावित हुए। अमेरिका के सबेस्टियन कोर्डा और जॉन मिलमैन का मैच शुुरु होते ही सस्पेंड कर दिया गया। इस समय कोर्डा ने पहला गेम ही जीता था। अमेरिकी के टॉमी पॉल और चिली के क्रिस्टिन गैरिन के बीच का मैच भी पहले सेट में ही रोकना पड़ा। लॉयड हैरिक और रिचर्ड गास्केट के बीच पहले दौर के मैच में गास्केट 6-1, 5-2 से आगे थे जब तूफान के कारण मुकाबला रोका गया। ये सभी मैच आज पूरे किए जाएंगे।