मार्क और फेलिसियानो की 15वीं वरीय जोड़ी ने फाइनल में अमेरिका के ब्रायन बंधुओं को हराया। मार्क और फेलिसियानो ने बॉब और माइक ब्रायन को 6-4, 6-7 (6), 6-3 से हराया। फ्रेंच ओपन में किसी स्पैनिश जोड़ी ने 26 साल बाद खिताब जीता है। दूसरी ओर, ब्रायन भाई अपने करियर के 17वें मेजर खिताब से चूक गए। मैच के बाद मार्क ने कहा, "ग्रैंड स्लैम जीतना किसी करिश्मे से कम नहीं। मेरे रिकॉर्डबुक में अब तक कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं था। मैं बहुत खुश हूं।" --आईएएनएस
Edited by Staff Editor