लीएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में आज सानिया मिर्ज़ा और इवान डोडिग की जोड़ी को हराकर ख़िताब जीत लिया। इस जीत के साथ ही लीएंडर पेस ने मिक्स्ड डबल्स में अपना करियर स्लैम पूरा किया। पिछले साल उन्होंने मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन का ख़िताब जीता था। पेस-हिंगिस ने ये मैच 4-6, 6-4, 10-8 से जीता। पहले सेट में मिर्ज़ा - डोडिग की जोड़ी ने पेस - हिंगिस को ज्यादा मौके नही दिए और 6-4 से सेट अपने नाम किया। हालाँकि पेस - हिंगिस ने वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-4 से जीतकर मैच को टाई-ब्रेक में ला दिया। टाई-ब्रेक में मिर्ज़ा - डोडिग ने 3-1 की बढ़त ले ली थी लेकिन पेस - हिंगिस ने ब्रेक के समय 7-5 की बढ़त ले ली थी। 8-8 की बराबरी के बाद पेस - हिंगिस ने लगातार दो पॉइंट लेकर मैच और ख़िताब दोनों पर कब्ज़ा कर लिया। ये लीएंडर पेस का 18वां ग्रैंड स्लैम और मार्टिना हिंगिस का 22वां ग्रैंड स्लैम टाइटल है।