राफेल नडाल ने रविवार को अमेरिकी क्वालीफायर सेबास्टियन कोर्डा को 6-1, 6-1, 6-2 से मात देकर फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की और इसी के साथ वह रौलां गैरां पर 13वें खिताब के करीब पहुंचे हैं। गर्मी और हवा के बीच 213वीं रैंक वाले कोर्डा के लिए फ्रेंच ओपन में राफेल नडाल से पार पाना बिलकुल भी आसान नहीं लग रहा था। राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के चौथे राउंड के मैच में एकतरफा जीत दर्ज की।
फ्रेंच ओपन में राफेल नडाल के ओपनिंग सर्विस गेम में 20 साल के कोर्डा को दो ब्रेक प्वाइंट्स मिले थे, तब 9 मिनट ही गुजरे थे और अगले मैच में उन्हें गेल प्वाइंट भी मिला था। हालांकि, अमेरिकी क्वालीफायर एक भी अंक नहीं जीत सके। राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के चौथे राउंड के मैच में तेजी से 5-0 की बढ़त बनाई और अमेरिकी क्वालीफायर तभी मैच से बाहर दिखने लगे। कार्डा तेज हवा और राफेल नडाल के भारी स्पिन को समझ नहीं सके।
वैसे 34 साल के राफेल नडाल भी कुछ मौकों पर अपना ध्यान गंवा बैठे। राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन में अब तक सिर्फ 23 गेम गंवाए और उनका किसी वरीय खिलाड़ी से मुकाबला होना बाकी है।
फ्रेंच ओपन में सिमोना हालेप उलटफेर की शिकार
शीर्ष वरीय सिमोना हालेप को पोलैंड की युवा इगा वियातेक ने फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में 6-1, 6-2 से मात देकर बड़ा उलटफेर किया। पिछले साल फ्रेंच ओपन में हालेप ने वियातेक को 6-1, 6-0 से मात दी थी। मगर 19 साल की इगा ने इस बार रोमानियाई खिलाड़ी के 17 मैचों के विजयी रथ को रोक दिया। 2018 में फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाली हालेप ने मैच के बाद कहा, 'पूरा श्रेय इगा को जाता है। उसने आज अविश्वसनीय खेला। वह कोर्ट में हर जगह थी और बहुत ताकत के साथ गेंद पर प्रहार कर रही थी। मौसम थोड़ा ठंडा था और मैं अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थी। मगर इगा ने बहुत अच्छा खेला और यह उसका मैच था।'
हालेप इस साल फ्रेंच ओपन जीतने की प्रबल दावेदार थीं, लेकिन वियातेक ने उन्हें 68 मिनट तक चले मुकाबले में वापसी का कोई मौका नहीं दिया। हालेप फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में कोई ब्रेक प्वाइंट हासिल नहीं कर सकीं। हालेप ने कहा कि वह युवा खिलाड़ी के इस प्रदर्शन से हैरान नहीं हैं।
उन्होंने कहा, 'इस स्तर पर हर कोई अच्छा खेलता है और ग्रैंड स्लैम के चौथे राउंड में सभी अपना दमदार प्रदर्शन करते हैं। इसलिए मैं हैरान नहीं हूं। उसने बहुत अच्छा खेला।'