भारत के युवा चेस ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रग्नानंदा ने पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराकर FTX क्रिप्टो कप में दूसरा स्थान हासिल किया। अमेरिका के मियामी में हुई प्रतियोगिता के अपने आखिरी मुकाबले में 17 साल के प्रग्नानंदा एक समय कार्लसन से पिछड़ रहे थे लेकिन वापसी करते हुए उन्होंने ब्लिट्ज प्लेऑफ में कार्लसन को मात दी और प्रतियोगिता में उपविजेता बने।
प्रग्नानंदा की जीत पर देशभर से उन्हें बधाई मिल रही है। पिछले 6 महीनों के अंदर प्रग्नानंदा कार्लसन पर तीसरी बार जीत दर्ज कर चुके हैं। देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर प्रग्नानंदा को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और तीसरी बार कार्लसन जैसे दमदार खिलाड़ी को मात देने पर जमकर तारीफ की।
क्रिप्टो कप का खिताब हालांकि कुल अंकों के आधार पर कार्लसन ने ही जीता, लेकिन प्रग्नानंदा ने उन्हें कड़ी चुनौती दी और आखिरी मुकाबले के टाईब्रेक में हराने में कामयाबी हासिल की। ईरान के ग्रैंडमास्टर अलिरेजा फिरोजा ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रग्नानंदा ने इस प्रतियोगिता के पहले मैच में जीत हासिल की थी लेकिन इसके बाद लगातार दो मुकाबले क्रमश : वियतनाम और पोलैंड के ग्रैंडमास्टर खिलाड़ियों के खिलाफ गंवा बैठे।
कार्लसन के खिलाफ मुकाबले में रेगुलेशन टाइम के बाद दोनों खिलाड़ी 2-2 से बराबरी पर थे। लेकिन इसके बाद टाईब्रेक में प्रग्नानंदा ने मैच जीता। प्रग्नानंदा के खिलाफ कार्लसन मैच के बराबरी पर छूटने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन प्रग्नानंदा ने शानदार मूव चल उन्हें हरा दिया। कार्लसन इस हार से बेहद चौंक गए और उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
प्रग्नानंदा की जीत के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी उनकी तारीफ की और शब्दों के जरिए उम्मीद जताई कि जल्द ही वो चेस की दुनिया पर राज करेंगे।