फ्रेंच ओपन के महिला सिंगल्स मुकाबलों में हर दिन बड़े-बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। टूर्नामेंट के पांचवे दिन जहां एक और विश्व नंबर 1 ईगा स्वियातेक ने दूसरे दौर में बेहद आसान जीत के साथ अगले राउंड में जगह बनाई तो वहीं 2017 की विजेता येलेना ओस्तापेंको और साल 2018 की विजेता सिमोना हालेप हारकर बाहर हो गईं। फिलहाल मौजूदा टूर्नामेंंट में ईगा स्वियातेक इकलौती महिला खिलाड़ी बची हैं जो पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन रही हों। ईगा ने साल 2020 में फ्रेंच ओपन जीता था।
20 साल की ईगा ने इस सीजन का लगातार 30वां मैच जीतते हुए अंतिम 32 में जगह बनाई। ईगा ने अमेरिका की गैर वरीय ऐलिसन रिस्के को 6-0, 6-2 से हराया। साल 2000 के बाद एक सीजन में लगातार 30 या उससे ज्यादा मैच जीतने वाली ईगा चौथी महिला खिलाड़ी हैं। अमेरिका की वीनस विलियम्स ने साल 2000 में लगातार 35 मैच जीते, बेल्जियम की जस्टिन हेनिन ने साल 2008 में लगातार 32 मैच जीते जबकि अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने साल 2013 में लगातार 34 मुकाबले जीते थे।
बड़े-बड़े नाम हारे
चीन की 19 वर्षीय किनवेन झांग ने दूसरे दौर में साल 2018 की चैंपियन रोमानिया की सिमोना हालेप को हराते हुए सभी को चौंका दिया। झेंग ने मैच 2-6, 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की। वहीं साल 2017 की महिला सिंगल्स विजेता येलेना ओस्तापेंको भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। येलेना को फ्रांस की एलीज कॉर्नेट ने 6-0, 1-6, 6-3 से मात दी।
32 साल की कॉर्नेट मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में 34वें स्थान पर हैं और अपने देश के दर्शकों के सामने उन्होंने जीत दर्ज कर फैंस को खुश कर दिया। 9वीं सीड अमेरिका की डेनिएल कॉलिन्स को हमवतन शेल्बी रॉजर्स ने 6-4, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं 8वीं सीड कैरोलीना प्लिसकोवा भी हारकर बाहर हो गईं।
तीसरी वरीयता प्राप्त स्पेन की पॉला बडोसा ने स्लोवानिया की काया युवान को कड़े मैच में 7-5, 3-6, 6-2 से मात दी। पहले दौर में गत चैंपियन क्रेजिच्कोवा को हराने वाली फ्रांस की युवा खिलाड़ी डाएन पैरी ने दूसरे दौर में कोलंबिया की कैमिला ओसोरियो को मात दी। 11वीं सीड अमेरिका की जेसिका पेगुला, कजाकिस्तान की 16वीं वरीय एलिना रिबाकिना, सातवीं सीड बेलारूस की आर्यना सबालेंका जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंचने में कामयाब रहीं।