साल के दूसरे टेनिस ग्रैंड स्लैम के महिला सिंगल्स फाइनल में विश्व नंबर 1 ईगा स्वियातेक का सामना 18वीं सीड अमेरिकी का कोको गॉफ से होगा। ईगा जहां हाल ही में 21 साल की हुई हैं तो वहीं कोको भी इसी साल मार्च में 18 साल की हुई। ऐसे में इन दो युवा खिलाड़ियों के बीच खिताबी जंग देखना बेहद दिलचस्प होगा। ईगा जहां साल 2020 में फ्रेंच ओपन जीत चुकी हैं तो वहीं कोको पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंची हैं। कोको साल 2001 के बाद इस प्रतियोगिता के फाइनल तक जाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं। आखिरी बार 2015 में सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी खिलाड़ी के रूप में फ्रेंच ओपन जीता था। कोको के पास 7 साल बाद ये खिताब वापस अमेरिका ले जाने का मौका है।
ईगा की जीत का रिकॉर्ड
ईगा स्वियातेक इस सीजन लगातार 34 मुकाबले जीत चुकी हैं और अगर वो फाइनल जीत जाती हैं तो साल 2000 या उसके बाद की सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक यानी लगातार मैच जीतने के मामले में अमेरिका की वीनस विलियम्स की बराबरी कर लेंगी जिन्होंने साल 2000 में लगातार 35 मैच जीते थे। ईगा फिलहाल गजब फॉर्म में हैं। इस सीजन उन्होंने दोहा ओपन, इंडियन वेल्स, मियामी ओपन और इटालियन ओपन के रूप में लगातार 4 एटीपी 1000 खिताब जीते, और अब साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम के खिताबी मैच में हैं। फ्रेंच ओपन में ईगा ने सिर्फ 1 सेट गंवाया है। चौथे दौर में चीन की केनयन झेंग ने स्वियातेक के खिलाफ पहला सेट टाईब्रेकर में जीता था। लेकिन इसके अलवा सभी मुकाबलों में ईगा का पलड़ा भारी रहा है। ईगा की पावरफुल सर्विस और दमदार रिटर्न सामने वाले खिलाड़ी को बुरी तरह दौड़ने-भागने को मजबूर कर देती है।
कोको नहीं हारी एक भी सेट
कोको गॉफ इस पूरे टूर्नामेंट में अभी तक एक भी सेट नहीं हारी हैं। पहले दौर से लेकर सेमीफाइनल तक, हर राउंड में उन्होंने विरोधी खिलाड़ियों को सीधे सेटों में मात दी और सिर्फ एक सेट टाईब्रेकर में खेला। कोको ने क्वार्टरफाइनल में अपनी हमवतन और 2018 की फ्रेंच ओपन उपविजेता स्लोन स्टीफन्स को मात दी, जो पहले यूएस ओपन भी जीत चुकी हैं। सेमीफाइनल में कोको ने इटली की मार्टिना ट्रेविसान को 6-3, 6-1 के अंतर से आसानी से हराया था। ऐसे में भले ही ईगा की फॉर्म उनका साथ दे रही हो, लेकिन वो किसी भी हाल में कोको के खेल को कम आंकने की भूल नहीं करना चाहेंगी।
फिलहाल ईगा आगे
ईगा और कोको अभी तक सिर्फ 2 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं। इस साल ही मियामी ओपन में ईगा ने कोको को सीधे सेटों में मात दी थी जबकि पिछले साल इटालियन ओपन में भी ईगा ने कोको को हराया था। लेकिन कोको ने अपने खेल में काफी सुधार किया है और जिस तरह क्ले कोर्ट पर इस बार ईगा ने अपना दम दिखाया है वैसे ही कोको ने भी पूरे फ्रेंच ओपन में अपनी ओर से शानदार प्रदर्शन किया है। फाइनल मैच भारतीय समय के अनुसार 4 जून को शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा।