जीत के रथ पर सवार विश्व नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की ईगा स्वियातेक ने जर्मनी में खेली गई स्टटगार्ट ओपन प्रतियोगिता जीत ली है। 20 साल की ईगा ने फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त और विश्व नंबर 4 बेलारूस की आर्यना सबालेंका को सीधे सेटों में आसानी से 6-2, 6-2 से मात दी। ईगा की ये लगातार 23वीं जीत है और इस सीजन का उनका ये चौथा टाइटल है। ईगा जर्मनी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतने वाली पहली पोलैंड की खिलाड़ी हैं।
पोर्श टेनिस ग्रां प्री के नाम से मशहूर इस प्रतियोगिता में शुरुआत से ही ईगा सबकी पसंदीदा बनी हुईं थीं और पूरे टूर्नामेंट में इस युवा खिलाड़ी ने अपने खेल से सभी को खासा प्रभावित किया है। पहली बार इस प्रतियोगिता में खेल रहीं ईगा ने 84 मिनट तक चले मैच में सबालेंका को संभलने का ज्यादा मौका नहीं दिया। सबालेंका पिछली बार भी उपविजेता रहीं थीं और तब ऑस्ट्रेलिया की ऐश्ली बार्टी के सामने उन्हें हार मिली थी। खास बात ये है कि उस समय बार्टी विश्व नंबर 1 रैंकिंग पर थीं और इस बार भी सबालेंका को विश्व नंबर 1 खिलाड़ी ईगा के हाथों हार मिली है।
ईगा की जीत का रथ लगातार चल रहा है। फरवरी में इस साल ईगा ने पहले WTA 1000 ईवेंट दोहा ओपन को जीता, इसके बाद उन्होंने मार्च में इंडियन वेल्स का खिताब जीता और अप्रैल की शुरुआत में मियामी ओपन का टाइटल भी जीता। और अब स्टटगार्ट ओपन के रूप में लगातार चौथे टूर्नामेंट में खेलते हुए खिताब अपने नाम किया है। साल 2000 के बाद सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक के मामले में ईगा जापान की नेओमी ओसाका के साथ संयुक्त रूप से 9वें नंबर पर आ गई हैं। नेओमी ने भी पिछले साल लगातार 23 जीत के बाद हार का स्वाद चखा था। ऐसे में ईगा के फैंस उन्हें इस पूरे क्ले कोर्ट सीजन जीतते देखना चाहेंगे और फ्रेंच ओपन पर भी इस युवा खिलाड़ी की जीत देखना चाहेंगे।