फ्रेंच ओपन में रोहन बोपन्ना की हार के साथ भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। रोहन बोपन्ना और डेनिस शापोवालोव को फ्रेंच ओपन के पुरुष डब्ल्स के पहले राउंड में शिकस्त झेलनी पड़ी। इंडो-कनाडाई जोड़ी को पूर्व विबंलडन पुरुष डबल्स चैंपियंस जैक सॉक और वासेक पोसपिसिल के हाथों सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के बाद रोहन बोपन्ना के जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव ने फ्रेंच ओपन आयोजकों पर जमकर भड़ास निकाली।
दरअसल, सिंगल्स ड्रॉ में शापोवालोव 9वीं वरीय थ। वह फ्रेंच ओपन आयोजकों पर इसलिए भड़के क्योंकि सिगल्स के जल्द बाद ही उनका डबल्स मैच रखा गया। शापोवालोव ने फ्रेंच ओपन में पुरुष सिंगल्स के दूसरे राउंड में बाहर होने से पहले पांच सेट का कड़ा मुकाबला खेला। 21 साल के शापोवालोव को रॉबर्टो कारबेलास बाएना ने पांच सेटों के मैचों में मात दी और इसके बाद जल्द ही उन्हें डबल्स मुकाबला खेलना पड़ा जबकि वह 100 प्रतिशत इस मैच के लिए तैयार नहीं थे।
फ्रेंच ओपन के पुरुष सिंगल्स से बाहर होने के बाद डेनिस शापोवालोव ने कहा, 'कार्यक्रम बिलकुल बेकार बनाया है। यह पूरी तरह बकवास है। काफी निराशानजक है। मेरा मतलब है कि आप ग्रैंड स्लैम में हैं तो आप चाहते हैं कि प्रतिस्पर्धा करने के लिए टूर्नामेंट की तरफ से कुछ मदद मिल सके। पांच घंटे के मैच के बाद कैसे आकर डब्ल्स का मैच खेल सकता हूं? यह पहला राउंड था। फ्रेंच ओपन इसका बेहतर आयोजन कर सकते थे। मेरी नजर में यह स्वीकार्य नहीं है।'
बता दें कि रोहन बोपन्ना से पहले दिविज शरण और उनके दक्षिण कोरियाई जोड़ीदार केवन सून वु भी फ्रेंच ओपन के पुरुष डब्ल्स के पहले ही राउंड में बाहर हो गए थे। गैरवरीय शरण और केवन सून वु को 16वीं वरीय फ्रांको कुगर और ऑस्टिन क्राजिसेच की क्रोएशियाई-अमेरिकी जोड़ी ने मात दी। ध्यान हो कि कोई भारतीय पुरुष या महिला खिलाड़ी फ्रेंच ओपन के प्रमुख दौर में जगह नहीं बना सका क्योंकि क्वालीफाइंग दौर में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
फ्रेंच ओपन के छठे दिन का हाल
बता दें कि पिछले साल के फाइनलिस्ट राफेल नडाल और डॉमिनिक थीम फ्रेंच ओपन के अंतिम-16 में पहुंचे जबकि फ्रांस के वाइल्डकार्ड ह्यूगो गास्टन ने 2015 के चैंपियन स्टान वावरिंका को मात देकर सभी को हैरान कर दिया। फ्रांस के गास्टन ने वर्षाबाधित मुकाबले में स्टान वावरिंका को 2-6, 6-3, 6-3, 4-6, 6-0 से मात दी। अब क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए गास्टन का मुकाबला यूएस ओपन चैंपियन डॉमिनिक थीम से होगा।