सानिया और स्ट्रायकोवा को इटली की सारा इरानी और पोलैंड की एलिसिया रोसोल्सका को 6-2, 6-3 से हराने में 64 मिनट लगे। पुरुष युगल में हालांकि भारत को निराशा हाथ लगी क्योंकि उसके अहम खिलाड़ी लिएंडर पेस अपने अर्जेटीनी साथी जुआन मार्टिन डेल पोटरो को अमेरिका के सैम क्वेरे और लैक्सजमबर्ग के जाइल्स मुलर के हाथों हार मिली है। मुलर और क्वेरे ने यह मैच 6-3, 6-4 से जीता। क्वेरे और मुलर ने छह एस लगाते हुए पेस और पोटरो को एक घंटे से कुछ अधिक समय तक चले मैच में हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor