फेडरर के टेनिस ग्रैंड स्लैम की सूची, देखिए यहां

फेडरर अपने करियर में चारों ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं।
फेडरर अपने करियर में चारों ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं

टेनिस की दुनिया के बादशाह रहे स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर ने संन्यास की घोषणा की है जिसके बाद से ही उनके फैंस लगातार भावुक संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। टेनिस की दुनिया को साल 2003 के बाद फेडरर ने इस हद तक अपने काबू में कर लिया था कि किसी भी एटीपी टूर्नामेंट, खासतौर से ग्रैंड स्लैम की कल्पना भी फेडरर के बिना अधूरी थी।

फेडरर ने अपने करियर में कुल 20 सिंगल ग्रैंड स्लैम जीते। साल 2009 से पहले तक अमेरिका के पीट सैम्प्रास के नाम सबसे ज्यादा 14 सिंगल्स मेजर टाइटल थे। फेडरर ने 2009 में फ्रेंच ओपन जीतकर पहले तो सैम्प्रास के रिकॉर्ड की बराबरी की, और फिर एक महीने बाद विम्बल्डन जीतकर 15 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में 5 ग्रैंड स्लैम और जीते।

ग्रैंड स्लैमसंख्याजीत का साल
ऑस्ट्रेलियन ओपन6 2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018
फ्रेंच ओपन1 2009
विम्बल्डन82003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012, 2017
यूएस ओपन52004, 2005, 2006, 2007, 2008

1) ऑस्ट्रेलियन ओपन

2017 में फेडरर ने नडाल को हराते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता
2017 में फेडरर ने नडाल को हराते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता

फेडरर ने कुल 6 बार साल के इस पहले ग्रैंड स्लैम को अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलियन ओपन को पहले रिबाउंड सतह पर खेला जाता था और साल 2008 में इसका सतह बदलकर प्लेक्सिकुशन प्रेस्टीज किया गया। फेडरर इकलौते पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने दोनों सतहों पर इस खिताब को जीता है। फेडरर इस खिताब को सबसे ज्यादा बार जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। टॉप पर जोकोविच हैं जबकि ओपन एरा में फेडरर दूसरे स्थान पर हैं।

2) फ्रेंच ओपन

साल 2003 से लेकर 2008 तक फेडरर के खाते में 13 ग्रैंड स्लैम आ चुके थे लेकिन फ्रेंच ओपन इकलौता ग्रैंड स्लैम था जो वो जीत नहीं पाए थे और जिसके बिना उनका करियर स्लैम पूरा नहीं हो पा रहा था। 2005 में नडाल ने पहला फ्रेंच ओपन जीतकर इस प्रतियोगिता पर अपना एकाधिकार भी जमा लिया था। 2006, 2007, 2008 में फेडरर फाइनल तक पहुंचे, लेकिन हर बार नडाल ने उन्हें हराया। ऐसे में जब 2009 में नडाल को चौथे दौर में स्वीडन के रॉबिन सोदरलिंग ने हराया तो फैंस को लगा कि इस बार फेडरर के पास ये खिताब जीतने का मौका है और ऐसा हुआ भी। फाइनल में फेडरर ने सोदरलिंग को हराया और अपने करियर का इकलौता फ्रेंच ओपन जीता।

3) विम्बल्डन

ओपन एरा (1968 के बाद) में फेडरर और विम्बल्डन का बेहद खास रिश्ता रहा। फेडरर ने इस प्रतियोगिता का खिताब रिकॉर्ड 8 बार अपने नाम किया है। फेडरर के नाम लगातार 5 बार इस खिताब को जीतने का रिकॉर्ड भी है जो वो स्वीडन के बोर्न बोर्ग के साथ साझा करते हैं। यही नहीं फेडरर के नाम सबसे ज्यादा 105 विम्बल्डन मैच जीतने का कीर्तिमान भी है। खास बात ये है कि साल 1998 में फेडरर यहां जूनियर चैंपियन बने थे और इसके बाद सीनियर खिताब जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बने।

4) यूएस ओपन

फेडरर के नाम कुल 5 यूएस ओपन टाइटल हैं और इस मामले में पीट सैम्प्रास भी उनके साथ रिकॉर्ड के साझेदार हैं। फेडरर ने 2004 से 2008 तक लगातार 5 बार ये ग्रैंड स्लैम जीता, और उनसे पहले ओपन एरा में कोई खिलाड़ी ये कारनामा नहीं कर पाया है।

अपने पांचों यूएस ओपन खिताबों के साथ फेडरर
अपने पांचों यूएस ओपन खिताबों के साथ फेडरर

आज भले ही सिंगल्स ग्रैंड स्लैम के मामले में स्पेन के राफेल नडाल (22) और सर्बिया के नोवाक जोकोविच (21) फेडरर से कागजों में आगे हों, लेकिन यह तथ्य है कि अगर फेडरर जैसा खिलाड़ी टेनिस कोर्ट पर न होता और अगर वह इन बड़े-बड़े कीर्तिमानों को न बनाते, तो शायद बाकी खिलाड़ी भी टेनिस में नए रिकॉर्ड का पीछा नहीं कर पाते।