दूसरा सेट स्टीपानेक/हराडेका ने 7-5 से जीता और इसी के साथ भारतीय उम्मीद ख़त्म
भारत की एक और हार... और इसी के साथ टेनिस में भी भारतीय उम्मीद ख़त्म...
दूसरे सेट में स्टीपानेक/हराडेका 6-5 से आगे
भारत एक बार फिर पीछे... सानिया मिर्ज़ा की सर्विस ब्रेक और अब लूसी हराडेका करेंगी कांस्य के लिए सर्विस... 6-5 से आगे चेकोस्लोवाकिया की जोड़ी
दूसरे सेट में स्कोर 5-5 से बराबर
राडेक स्टीपानेक की शानदार सर्विस और बिना कोई अंक गंवाए हुए अपनी सर्विस होल्ड की, एक बार फिर स्कोर 5-5 से बराबर
दूसरे सेट में सानिया/बोपन्ना 5-4 से आगे
रोहन बोपन्ना की ज़ोरदार सर्विस और सानिया की शानदार वॉली ने भारत को इस गेम में दिलाई जीत, अब भारत 5-4 से आगे, ज़रूरत है इस गेम को ब्रेक करते हुए सेट अपने नाम करते हुए उम्मीदों को ज़िंदा रखने की...
दूसरे सेट में स्कोर अब 4-4 से बराबर
एक बार फिर सर्विस ब्रेक करने का भारतीय जोड़ी के पास सुनहरा मौक़ा था... लेकिन इस बार गंवा दिया अवसर और स्कोर फिर बराबर...
दूसरे सेट में सानिया/बोपन्ना 4-3 से आगे
सानिया मिर्ज़ा की शानदार सर्विस और होल्ड करते हुए अब एक बार फिर भारतीय जोड़ी की 4-3 से आगे...
दूसरे सेट में स्कोर अब 3-3 से बराबर
राडेक स्टीपानेक का शानदार सर्विस गेम और बिना कोई अंक गंवाए ये गेम अपने नाम किया और एक बार फिर स्कोर बराबर...
दूसरे सेट में सानिया/बोपन्ना 3-2 से आगे
स्टीपानेक/हराडेका ने एक बार फिर भारतीय जोड़ी की सर्विस को ब्रेक कर दिया है... रोहन बोपन्ना ने लगातार दो डबल फ़ॉल्ट्स करते हुए मैच में एक बार फिर चेकोस्लोवाकिया को वापसी करने का मौक़ा दे दिया है...
दूसरे सेट में सानिया/बोपन्ना 3-1 से आगे
भारत की शानदार वापसी और लगातार दूसरी बार स्टीपानेक/हराडेका की सर्विस ब्रेक करते हुए अब 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है भारतीय जोड़ी ने...
दूसरे सेट में सानिया/बोपन्ना 2-1 से आगे
पहली बार भारत इस मैच में बढ़त बनाता हुआ, सानिया की शानदार सर्विस और अब भारतीय जोड़ी 2-1 से आगे, क्या भारत की ये वापसी का संकेत है ?
दूसरे सेट में स्कोर अब 1-1 से बराबर
शानदार ब्रेक किया भारतीय जोड़ी ने और इसी के साथ दूसरे सेट में स्कोर 1-1 से बराबर, अब सानिया मिर्ज़ा करेंगी सर्विस...
दूसरे सेट में स्टीपानेक/हराडेका 1-0 से आगे
भारतीय जोड़ी की एक बार फिर सर्विस ब्रेक दी स्टीपानेक/हराडेका ने, यानी अब भारत के लिए मैच में वापसी भी मुश्किल... दूसरे सेट का पहला गेम स्टीपानेक/हराडेका ने किया अपने नाम...
दूसरे सेट की पहली सर्विस करते हुए रोहन बोपन्ना...
भारत के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई... अब अगला सेट जीतकर मैच में वापस आना होगा...
पहले सेट में स्टीपानेक/हराडेका की 6-1 से जीत
हराडेका की सर्विस और पहला सेट चेकोस्लोलाकिया की जोड़ी ने जीत लिया... पहला सेट 6-1 से स्टीपानेक/हराडेका के नाम
पहले सेट में स्टीपानेक/हराडेका 5-1 से आगे
रोहन बोपन्ना ने पहली बार इस मैच में सर्विस होल्ड की और अब भारत का खाता खुला, लेकिन स्टीपानेक/हराडेका अभी भी 5-1 से आगे
पहले सेट में स्टीपानेक/हराडेका 5-0 से आगे
चेकोस्लोवाकिया का एक और शानदार सर्विस गेम और इसी के साथ अब स्टीपानेक/हराडेका की जोड़ी 5-0 से आगे, भारतीय उम्मीद ख़त्म होती हुई...
पहले सेट में स्टीपानेक/हराडेका 4-0 से आगे
भारत का निराशाजक प्रदर्शन जारी, सानिया मिर्ज़ा की भी सर्विस ब्रेक और इसी के साथ भारतीय जोड़ी 0-4 से पीछे, क्या टेनिस में भी भारत की उम्मीद ख़त्म ?
पहले सेट में स्टीपानेक/हराडेका 3-0 से आगे
एक और शानदार सर्विस गेम चेकोस्लोवाकिया के लिए और इसी के साथ अब भारतीय जोड़ी 0-3 से पीछे... भारतीय जोड़ी को जल्द से जल्द करनी होगी वापसी...
पहले सेट में स्टीपानेक/हराडेका 2-0 से आगे
बोपन्ना की पहली सर्विस का शानदार जवाब दिया चेकोस्लोवाकिया की जोड़ी ने और पहली ही सर्विस ब्रेक करते हुए... 2-0 की बढ़त हासिल कर ली...
रोहन बोपन्ना कर रहे हैं पहली सर्विस...
अब भारतीय जोड़ी करेगी अपनी पहली सर्विस...
पहले सेट में स्टीपानेक/हराडेका 1-0 से आगे
राडेक स्टीपानेक ने अपनी पहली सर्विस में आसानी से गेम जीता, और पहले सेट में चेकोस्लोवाकिया की जोड़ी को 1-0 की बढ़त मिल गई है...
पहला सेट...
पहली सर्विस चेकोस्लोवाकिया की जोड़ी कर रही है, राडेक स्टीपानेक की सर्विस...
मैच शुरू...
चेकोस्लोवाकिया के स्टीपानेक/हराडेका की इस जोड़ी से भारतीय जोड़ी को होशियार रहना होगा और अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी अनुभवी हैं...
भारतीय जोड़ी ने क्वार्टरफ़ाइनल में कमाल का प्रदर्शन करते हुए एंडी मर्रे/हीदर की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया था, लेकिन सेमीफ़ाइनल में अमेरिका की वीनस विलियम्स और राजीव राम की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा था...
पूरे भारत की नज़रें इस वक़्त इस मैच पर टिकी हैं, अगर सानिया/बोपन्ना की जोड़ी की जीत होती है तो फिर आज पदक का खाता खुल जाएगा...
कोर्ट पर भारतीय जोड़ी आ चुकी है... वार्म अप कर रहे हैं सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना...
बस कुछ पल का इंतज़ार है... अगले एक से डेढ़ घंटे में भारत की झोली में एक पदक आज आ सकता है... भारतवासियों की दुआएं सानिया और बोपन्ना की इस जोड़ी पर है... जो बस कोर्ट पर कांस्य पदक के मुक़ाबले के लिए आने वाले हैं...
नमस्कार स्वागत है आपका स्पोर्ट्सकीड़ा लाइव अपडेट्स में, बस अब से कुछ ही लम्हों में टेनिस में आख़िरी भारतीय उम्मीद मिक्सड डबल्स के साथ कोर्ट में आ रही हैं सानिया मिर्ज़ा अपने जोड़ीदार रोहन बोपन्ना के साथ। जहां आज प्ले ऑफ़ मुक़ाबला खेला जाएगा, यानी आज की जीत भारत को रियो में पहला पदक दिला सकती है। इसके लिए चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी का सामना चेकोस्लोवाकिया के राडेक स्टीपानेक और लूसी हराडेका के साथ होगा। अगर ये मुक़ाबला जीत जाते में भारतीय जोड़ी क़ामयाब होती है, तो फिर रियो ओलंपिक्स में भारत को आज पहला पदक मिल सकता है। लेकिन अगर भारतीय जोड़ी की हार होती है तो टेनिस में भारतीय उम्मीद आज ही ख़त्म। ये इतना आसान नहीं होने वाला, क्योंकि चेकोस्लोवाकिया के राडेक स्टीपानेक काफ़ी अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें डबल्स मुक़ाबले का शानदार अनुभव भी हासिल है। उनकी जोड़ीदार लूसी हराडेका भी डबल्स की बेहतरीन खिलाड़ी हैं। यानी सानिया और बोपन्ना की जोड़ी को होशियार रहने की ज़रूरत है। क्वार्टर फ़ाइनल में एंडी मर्रे और हीदर वॉट्सन की जोड़ी को सीधे सेटों में शिकस्त देने के बाद भारतीय जोड़ी के हौसले बुलंद थे। जिस अंदाज़ में सानिया और बोपन्ना ने जिस तरह ग्रेट ब्रिटेन की जोड़ी को शिकस्त दी है, वह शानदार थी। लेकिन कल सेमीफ़ाइनल में अमेरिका की वीनस विलियम्स और राजीव राम की जोड़ी के ख़िलाफ़ पहला सेट जीतने के बावजूद सानिया और बोपन्ना अगले दो सेट में हार गए थे। अमेरिका की जोड़ी ने सानिया/बोपन्ना को 2-6, 6-2 10-3 से शिकस्त दी थी। इसलिए आज प्ले ऑफ़ में भारतीय जोड़ी को अपनी ग़लतियों से सबक़ लेने की ज़रूरत होगी।