अमेरिका की मैडिसन कीज ने सिनसिनाटी मास्टर्स के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 2019 में यहां खिताब जीत चुकी मैडिसन ने इस बार क्वार्टरफाइनल में कजाकिस्तान की ऐलिना रिबाकिना को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराते हुए अंतिम 4 में जगह बनाई। रिबाकिना ने इस साल विम्बल्डन का महिला सिंगल्स खिताब जीता था, ऐसे में मैडिसन की ये जीत काफी बड़ी बन गई।
करीब डेढ़ घंटे तक चले मैच की शुरुआत से ही मैडिसन की सर्व, वॉली और विनर्स ने उनके जीतने की संभावना बढ़ा दी थी। वहीं रिबाकिना ने फर्स्ट सर्व बेहद खराब रही। दोनों खिलाड़ियों की ये दूसरी भिड़ंत थी और मैडिसन ने पिछली बार की तरह इस बार भी बाजी मार ली। मैडिसन ने टूर्नामेंट में विश्व नंबर 1 ईगा स्वियातेक को तीसरे दौर में हराकर बाहर किया था।
सेमीफाइनल में मैडिसन का मुकाबला चेक रिपब्लिक की पेत्रा किव्तोवा से होगा। पूर्व विश्व नंबर 2 रह चुकीं क्वितोवा ने ऑस्ट्रेलिया की आय्ला तोम्लजानोविच को 6-2, 6-3 से हराया। क्वितोवा पिछले साल यहां क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थी लेकिन मैच के दौरान चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर होना पड़ा था। इस बार वो सिनसिनाटी में जीत दर्ज करना चाहेंगी।
दिन के तीसरे क्वार्टरफाइनल में क्वालीफ़ायर फ्रांस की कैरोलीन गार्सिया ने बड़ा उलटफेर किया और 7वीं सीड अमेरिका की जेसिका पेगुला को हरा दिया। गार्सिया ने 6-1, 7-5 के स्कोर से मैच अपने नाम किया। गार्सिया का मुकाबला सेमीफाइनल में बेलारूस की आर्यना सबालेंका से होगा। छठी सीड सबालेंका ने चीन की झांक शुआई की जीत के रथ को रोकते हुए 6-4, 7-6 से मुकाबले को जीतने में कामयाबी पाई। 2021 में सबालेंका दूसरे ही दौर में बाहर हो गईं थीं।
सेमीफाइनल में पहुंची चारों खिलाड़ियों में से सिर्फ मैडिसन कीज ही सिनसिनाटी ओपन का खिताब पहले जीत चुकी हैं। बाकि तीनों खिलाड़ियों ने आज तक इस प्रतियोगिता का फाइनल नहीं खेला है।