सिनसिनाटी ओपन : डेनिल मेदवेदेव सेमीफाइनल में, अल्कराज को नॉरी के हाथों मिली हार

मेदवेदेव इस सीजन पहली बार किसी एटपी 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं
मेदवेदेव इस सीजन पहली बार किसी एटपी 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं

दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी रूस के डेनिस मेदवेदेव अमेरिका में खेले जा रहे सिनसिनाटी मास्टर्स ATP 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। टॉप सीड मेदवेदेव ने क्वार्टरफाइनल में 11वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज पर 7-6, 6-3 से जीत दर्ज की। मेदवेदेव ने बेहद दमदार खेल दिखाया और अपनी जीत में 18 एस लगाए। वहीं एस मारने के लिए पहचान पाने वाले फ्रिट्ज 3 ही एस लगा पाए।

पहले सेट में एक समय मेदवेदेव हारने की कगार पर थे लेकिन तीन सेट प्वाइंट बचाते हुए उन्होंने इसे अपने नाम किया। दूसरे सेट में 2 बार फ्रिट्ज की सर्विस ब्रेक करते हुए मेदवेदेव ने मैच अपने नाम किया। मेदवेदेव ने साल 2019 में सिनसिनाटी मास्टर्स का ये खिताब जीता है। 2020 में वो क्वार्टरफाइनल में हारे थे जबकि पिछले साल उन्हें सेमीफाइनल में ही हार मिली थी।

सेमीफाइनल में इस बार मेदवेदेव का मुकाबला चौथी सीड ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास से होगा। सितसिपास ने अमेरिका के जॉन इश्नर पर तीन सेट में जीत हासिल की। सितसिपास ने 7-6, 5-7, 6-3 से मैच अपने नाम किया। सितसिपास लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं, लेकिन कभी भी इसके आगे नहीं बढ़ पाए हैं। सितसिपास और मेदवेदेव के बीच आज तक कुल 9 मैच हो चुके हैं जिनमें से 7 में मेदवेदेव ने जीत पाई है।

अल्कराज हारकर बाहर

अल्कराज पर जीत के बाद खुशी जाहिर करते कैमरून नॉरी
अल्कराज पर जीत के बाद खुशी जाहिर करते कैमरून नॉरी

इस साल खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे स्पेन के कार्लोस अल्कराज को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। तीसरी सीड अल्कराज को 9वीं सीड ब्रिटेन के कैमरून नॉरी ने 7-6, 6-7, 6-4 से हराकर अंतिम 4 में जगह बनाई। 16 साल के नॉरी ने इस टूर्नामेंट में तीसरी बार किसी 19 साल के खिलाड़ी को हराया है। इससे पहले उन्होंने 19 साल के अमेरिकी खिलाड़ी बेन शेल्टन और 19 साल के ही डेनिश प्लेयर होल्गर रूने को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था।

सेमीफाइनल में नॉरी का सामना क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच से होगा। कोरिच ने दिन के आखिरी क्वार्टरफाइनल में कनाडा के 7वीं सीड फीलिक्स अलसियामे पर 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की।