दुनिया के नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी फ्रेंच ओपन से बाहर हो गए हैं। दूसरी सीड रूस के मेदवेदेव को चौथे दौर में 20वीं सीड मारिन क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने 6-2, 6-3,6-2 से मात दी। मेदवेदेव का खेल काफी खराब रहा और वो कई अन्फोर्स्ड एरर करते रहे।
साल 2014 में यूएस ओपन जीतने वाले सिलिच तीसरी बार फ्रेंच ओपन क्वार्टरफाइनल में पहुंचे हैं और ये उनका इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं मेदवेदेव फ्रेंच ओपन में क्वार्टरफाइनल के आगे कभी नहीं बढ़ पाए हैं। लेकिन इस बार सिलिच के हाथों मिली हार से उनके फैंस भी खासे निराश हैं क्योंकि मेदवेदेव ने बेहद आसानी से मैच गंवा दिया।
वहीं डेनमार्क के 19 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी होल्गर रून ने फ्रेंच ओपन पुरुष सिंगल्स में बड़ा उलटफेर किया और पिछली बार के फाइनलिस्ट स्टेफानोस सितसिपास को हराते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
विश्व नंबर 4 सितसिपास को होल्गर ने 7-5, 3-6, 6-3, 6-4 से हराते हुए अपने टेनिस करियर के पहले ग्रैंड स्लैम क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्का किया है। होल्गर रूने डेनमार्क की ओर से फ्रेंच ओपन के अंतिम 8 में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
23 साल के सितसिपास ने पिछले साल फाइनल तक का सफर तय किया था जहां उन्हें जोकोविच के हाथों हार मिली थी। साल 2020 में सितसिपास सेमीफाइनल में हारे थे जबकि 2019 में भी चौथे दौर में बाहर हुए थे।
रूड, रूब्लेव अंतिम 8 में
आठवीं सीड कैस्पर रूड ने भी क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्का किया। रूड ने 12वीं सीड पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्कग्ज को चार सेट तक चले मैच में 6-2, 6-3, 3-6, 6-3 से हराया और ओपन एरा में किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले वो नॉर्वे के पहले टेनिस खिलाड़ी भी बने हैं। क्वार्टरफाइनल में रूड और होल्गर का सामना होगा।
सातवीं सीड रूस के एंड्री रुब्लेव भी अंतिम 8 में पहुंच चुके हैं। रुब्लेव को जैनिक सिनर के खिलाफ चौथे दौर के मैच के बीच वॉकओवर मिल गया। रुब्लेव जिस समय 1-6, 6-4, 2-0 से आगे थे, तब सिनर ने चोट के कारण मैच से रिटायर होने का फैसला किया।