विश्व नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव फ्रेंच ओपन पुरुष सिंगल्स के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। दूसरे दौर के मुकाबले में मेदवेदेव ने सर्बिया के गैर वरीय लास्लो डेरे को 6-3, 6-4, 6-3 से हराया। पिछले साल क्वार्टरफाइनल में बाहर होने वाले मेदवेदेव अपने पहले फ्रेंच ओपन खिताब की ओर पहुंचने की कोशिश में हैं। अब तीसरे दौर में मेदवेदेव का सामना सर्बिया के ही 28वीं सीड मियोमिर केसमानोविच से होगा। विश्व रैंकिंग में 31वें नंबर वाले केसमानोविच ने दूसरे दौर में कजाकिस्तान के एलेग्जेंडर बुब्लिक पर 4-6, 7-5, 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की।
मेदवेदेव के अलावा पिछली बार के उपविजेता और चौथी सीड ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने भी तीसरे राउंड में स्थान पक्का कर लिया है। सितसिपास ने चेक रिपब्लिक के ज्देनेक कोलार को एक कड़े मैच में 6-3, 7-6, 6-7, 7-6 से हराते हुए मुकाबला जीता। तीसरे दौर में सितसिपास स्वीडन के माइकल यमेर से भिड़ेंगे। जीत के बाद सितसिपास ने भी माना कि ये मैच उनके लिए काफी मुश्किल रहा।
सितसिपास के अलावा सातवीं सीड रूस के एंड्री रुब्लेव ने भी अंतिम 32 में जगह बना ली है। रुब्लेव ने दूसरे दौर में अर्जेंटीना के फेडेरिको डेलबोनिस को 6-3, 3-6, 6-2, 6-3 से हराया। पिछली बार रुब्लेव पहले ही दौर में बाहर हो गए थे जबकि साल 2020 में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे थे।
आठवीं सीड नॉर्वे के कैस्पर रूड ने फिनलैंड के एमिल रुसूवुओरी पर 6-3, 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की। पिछली बार रूड तीसरे दौर में हारकर बाहर हुए थे। ऐसे में इस बार तीसरे दौर में 32वीं सीड इटली के लोरेंजो सोनेगो के खिलाफ रूड जीत दर्ज कर पिछली बार के प्रदर्शन से बेहतर करना चाहेंगे। रूड के अलावा 11वीं सीड इटली के जैनिक सिनर, 12वीं वरीयता प्राप्त पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्कग्ज, 20वीं सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने भी तीसरे दौर में जगह बनाने में कामयाबी पाई। लेकिन 22वीं वरीयता प्राप्त जॉर्जिया के निकोलोज बासिलाश्विली को दूसरे राउंड में हार झेलनी पड़ी। गैर वरीय अमेरिका के मेकैन्जी मैक्डॉनल्ड ने निकोलोज को आसानी से 6-3, 6-1, 6-4 से हराया।