भारत के टॉप सिंगल्स टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल जर्मनी में खेले जा रहे मीरबश एटीपी चैलेंजर के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं । विश्व नंबर 183 सुमित ने पहले दौर में अर्जेंटीना के सेंटियागो रोद्रिगेज टावेर्ना को मात दी। प्रतियोगिता में तीसरी वरीयता प्राप्त सुमित ने टावेर्ना को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात दी।
25 साल के सुमित का सामना अब दूसरे दौर में लेबनान के बेंजामिन हसन से होगा। पिछले साल सुमित यहां क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे थे। सुमित ने इसी साल अप्रैल में रोम एटीपी चैलेंजर के रूप में करियर का पहला क्ले कोर्ट चैलेंजर टूर्नामेंट जीता। सुमित यूरोपीय धरती पर कोई क्ले कोर्ट टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय सिंगल्स खिलाड़ी भी बने। इसके बाद पिछले महीने सुमित ने फिनलैंड में भी चैलेंजर टूर्नामेंट जीतने में कामयाबी हासिल की। सुमित फिलहाल एटीपी रैंकिंग में टॉप 200 में शामिल हैं और इस कारण उन्हें इसी महीने शुरु हो रहे साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के क्वालिफायिंग दौर में खेलने का मौका मिलेगा।
सुमित के अलावा मीरबश चैलेंजर में दो अन्य भारतीय भी भाग ले रहे हैं। पुरुष डबल्स में भारत के जीवन नेदनचेडियान दक्षिण कोरिया के नाम जी-संग के साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे हैं और उन्हें पहली वरीयता दी गई है। इनकी जोड़ी पहले दौर में बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। जीवन के अलावा एक अन्य भारतीय परीक्षित सोमानी भी पुरुष डबल्स में खेलते दिखेंगे। परीक्षित के जोड़ीदार फ्रांस के कॉन्स्टेंटिन कूजमिन हैं और यह दोनों भी बुधवार को पहले दौर का मैच खेलेंगे।
मीरबश चैलेंजर का आयोजन जर्मनी में साल 2013 से किया जा रहा है। इसे लाल क्ले कोर्ट पर खेला जाता है। टूर्नामेंट में सिंगल्स स्पर्धा में विजेता को अधिकतम 75 एटीपी प्वाइंट मिलेंगे। साल 2019 में भारत के श्रीराम बालाजी और विष्णु वर्धन की जोड़ी यहां पुरुष डबल्स में उपविजेता बनी थी।