पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष सिंगल्स खिताब अपने नाम कर लिया है। नडाल ने दो सेट हारने के बाद शानदार वापसी की और साढ़े 5 घंटे तक चले रोमांचक फाइनल में विश्व नंबर 2 डेनिल मेदवेदेव को 5 सेट तक चले मैच में 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से मात देते हुए अपना रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।
इससे पहले जोकोविच, फेडरर और नडाल के नाम सबसे ज्यादा 20 पुरुष सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीतने का संयुक्त विश्व रिकॉर्ड था। 35 साल के नडाल ने दो सेट हारने के बाद जबर्दस्त वापसी की और मेदवेदेव को हराते हुए ये कारनामा किया। नडाल ने इससे पहले आखिरी ग्रैंड स्लैम साल 2020 में फ्रेंच ओपन के रूप में जीता था।
नडाल ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया है, इससे पहले वो साल 2009 में खिताब जीतने में कामयाब रहे थे जबकि ये उनका छठा फाइनल था। इसी के साथ ओपन ऐरा में नडाल चारों ग्रैंड स्लैम कम से कम 2 बार जीतने वाले नोवाक जोकोविच के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
दो सेट हारकर वापसी
नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल को अपने खेल से शानदार बना दिया। मेदवेदेव ने शुरुआती सेट आसानी से 6-2 से जीत लिया। इसके बाद अगले सेट में नडाल ने मेदवेदेव को कड़ी चुनौती दी , लेकिन सेट मेदवेदेव के नाम 7-6 से रहा। तीसरे सेट में नडाल ने मेदवेदेव की सर्विस ब्रेक की और 6-4 से जीत दर्ज की। इसके बाद चौथे सेट में भी नडाल ने अपने बेहतरीन बैकहेंड और नेट गेम के सामने मेदवेदेव की नहीं चलने दी और इसे 6-4 से अपने नाम किया। आखिरी सेट में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दी, लेकिन नडाल ने अपनी लय बरकरार रखते हुए सेट और चैंपियनशिप अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। वहीं मेदवेदेव इस बार भी अनलकी रहे, क्योंकि शुरुआती दोनों सेट जीतने के बाद उनकी जीत लगभग तय थी। लेकिन मेदवेदेव आखिरी तीनों सेट में थके हुए दिखे और 2021 की तरह इस बार भी उपविजेता बने।
जीत के बाद सोशल मीडिया समेत दुनियाभर में टेनिस फैंस नडाल को बधाई देते दिख रहे हैं। 35 साल की उम्र में जिस अंदाज में नडाल ने बेहतरीन वापसी कर ग्रैंड स्लैम जीता वो देखने लायक था।नडाल की शानदार वापसी के बाद सोशल मीडिया समेत दुनियाभर में टेनिस फैंस खुशी से झूम उठे। खास बात ये है कि कुछ महीने पहले नडाल पैर की चोट से जूझ रहे थे, और उनका ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलना भी तय नहीं था, लेकिन जिस अंदाज में नडाल ने पूरे टूर्नामेंट में खेल दिखाकर अपने आलोचकों को जवाब दिया है, वो उन्हें इतिहास के सबसे बड़े टेनिस खिलाड़ियों में शामिल करता है।