पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी रॉजर फेडरर के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद से ही फैंस समेत उनके साथी टेनिस खिलाड़ी भावुक होने से खुद को रोक नहीं पा रहे। फेडरर ने 15 सितंबर को प्रोफेशनल रूप से टेनिस से रिटायर होने का फैसला कर इसकी घोषणा की। अगले हफ्ते होने वाला लेवर कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। जिस एक खिलाड़ी के रिएक्शन पर सबकी नजर थी, वो हैं स्पेन के राफेल नडाल, जिन्होंने अपने करियर के सबसे अद्भुत कुछ मैच फेडरर के खिलाफ ही खेले। नडाल ने ट्वीट कर फेडरर का शुक्रिया अदा किया है।
प्यारे रॉजर, मेरे दोस्त, मेरे प्रतिद्वंदी। मैं चाहता था कि ये दिन कभी न आए। यह मेरे लिए निजी रूप से और खेलों की दुनिया के लिए काफी दुखभरा दिन है। तुम्हारे (फेडरर) के साथ इतने सालों तक कोर्ट के अंदर और बाहर कुछ यादगार पल बिताना मेरा सौभाग्य रहा है।
नडाल ने इसके साथ ही फेडरर को उनके परिवार के साथ समय बिताने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि वह जल्द ही उन्हें लंदन में मिलेंगे। अगले हफ्ते 23 सितंबर से 25 सितंबर के बीच लंदन में लेवर कप आयोजित होगा जहां यूरोप की टीम में फेडरर, नडाल, जोकोविच और मरे एक साथ खेलेंगे।
फैंस को याद आई फेडरर-नडाल की जंग
फेडरर और नडाल के बीच सालों तक टेनिस की बादशाहत के लिए जंग चलती रही और इन्होंने टेनिस को एक नए युग में ले जाने में अहम भूमिका निभाई। 2003 में पहला ग्रैंड स्लैम जीतने वाले फेडरर के पास साल 2008 तक कुल 13 ग्रैंड स्लैम हो चुके थे, सिर्फ एक फ्रेंच ओपन ही था जो फेडरर को नहीं मिल पा रहा था और इसका मुख्य कारण नडाल थे जो लगातार तीन साल (2006, 2007, 2008) फ्रेंच ओपन फाइनल में नडाल से हारे।
दोनों खिलाड़ी कुल 40 मौकों पर एक-दूसरे से भिड़े जिनमें 24 बार नडाल की जीत हुई तो 16 बार फेडरर जीते। इनकी आपसी भिड़ंत को Federer-Nadal Rivalry का नाम दिया गया। कोर्ट पर तो दोनों के बीच काफी मुकाबले हुए, लेकिन कोर्ट के बाहर इन दोनों की दोस्ती लाजवाब रही।
अब क्योंकि फेडरर ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है, ऐसे में टेनिस फैंस लगातार न सिर्फ इन दोनों की कोर्ट की प्रतिद्वंदिता को याद कर रहे हैं बल्कि एक और बार आपस में मैच खेलने की अपील कर रहे हैं।
रॉजर फेडरर और नडाल के बीच पहला मैच मार्च 2004 में मियामी मास्टर्स में हुआ, जहां तब विश्व नंबर 1 रहे फेडरर को महज 17 साल के नडाल ने सीधे सेटों में हराया था।
आखिरी बार 2019 विम्बल्डन सेमीफाइनल में फेडरर का मुकाबला नडाल से हुआ था जहां फेडरर ने चार सेट तक चले मैच में जीत हासिल की। साल 2006 से 2008 के बीच ये दोनों खिलाड़ी फ्रेंच ओपन और विम्ब्लडन के फाइनल में लगातार भिड़े। 2008 के विम्ब्लडन फाइनल को इतिहास के सर्वश्रेष्ठ मैचों मे तक गिना जाता है जहां 4 घंटे 48 मिनट तक चले मैच में आखिरकार नडाल जीते थे।