Wimbledon - आसान जीत के साथ नडाल चौथे दौर में, किर्गियोस से हारे सितसिपास

नडाल साल के शुरुआती दो ग्रैंड स्लैम - ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं।
नडाल साल के शुरुआती दो ग्रैंड स्लैम - ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं।

राफेल नडाल विम्बल्डन पुरुष सिंगल्स के अंतिम 16 में पहुंच गए हैं। 22 बार के सिंगल्स ग्रैंड स्लैम विजेता और पूर्व विश्व नंबर 1 नडाल ने तीसरे दौर में इटली के लोरेंजो सोनेगो को 6-1, 6-2, 6-4 से हराकर चौथे दौर में जगह बनाई। दूसरी सीड नडाल ने 27वीं वरीयता प्राप्त सोनेगो के खिलाफ 2 घंटे में मुकाबला जीत लिया। दो बार के विम्बल्डन चैंपियन नडाल का सामना चौथे दौर में 21वीं वरीयता प्राप्त नीदरलैंड के बॉटिक जैंडशल्प से होगा। जैंडशल्प ने 2007 और 2015 के सेमीफाइनलिस्ट फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को 7-5, 2-6, 7-6, 6-1 से हराया।

नडाल के अलावा 11वीं सीड अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने विश्व नंबर 51 स्लोवाकिया के ऐलेक्स मोल्कान को 6-4, 6-1, 7-6 से मात दी। 24 साल के फ्रिट्ज का ये विम्बल्डन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले पिछले साल वो तीसरे दौर तक पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया के क्वालिफायर जेसन कुबलर ने भी चौथे दौर में एंट्री कर ली है। दूसरी बार विम्बल्डन मुख्य ड्रॉ में खेल रहे कुबलर ने तीसरे दौर में अमेरिकी क्वालिफायर जैक सॉक को 6-2, 4-6, 5-7, 7-6, 6-3 से हराया और पहली बार चौथे दौर में जगह बनाई।

दिन के सबसे रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस का सामना चौथी वरीयता प्राप्त ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास से हुए। अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर किर्गियोस ने सितसिपास को 6-7, 6-4, 6-3, 7-6 से हराया। मैच के दौरान किर्गियोस के बर्ताव से सितसिपास इतने परेशान हो गए कि गुस्से में दर्शकों के बीच गेंद फेंकी, हालांकि इससे किसी को चोट नहीं लगी लेकिन सितसिपास को प्वाइंट पेनेल्टी मिली। मैच के बाद सितसिपास ने किर्गियोस के बर्ताव की आलोचना की और चेयर अंपायर के द्वारा किर्गियोस के खिलाफ कार्यवाही नहीं किए जाने से भी वो काफी हताश और नाराज दिखे। सितसिपास का ये पांचवा विम्बल्डन था और वो कभी चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए हैं। वहीं विश्व नंबर 40 किर्गियोस साल 2014 में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे थे।

अमेरिका के ब्रैंडन नाकाशिमा, ऑस्ट्रेलिया के ऐलेक्स डि मिनोर और चिली के क्रिस्टन गैरिन भी चौथे दौर में पहुंचने में कामयाब रहे हैं।