जापान की तीन बार की ग्रैंड स्लैम टेनिस चैंपियन नाओमी ओसाका ने नेशनल विमेंस सॉकर लीग (एनडब्ल्यूएसएल) टीम नॉर्थ कैरोलिन करेज में निवेश किया है। अमेरिका के टॉप- फ्लाइट क्लब ने गुरुवार को कहा कि नाओमी ओसाका अब टीम मालिक बन गई है। दुनिया की नंबर-3 नाओमी ओसाका ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे बढ़ते समय महिला ने जो निवेश किया, उसकी बदौलत मैं आज यहां हूं। मुझे नहीं पता कि उनके बगैर मैं कहां होती। मेरे पूरे करियर के दौरान मैंने अपनी साथी महिला एथलीट्स से बहुत प्यार मिला ताकि मैं गर्व के साथ साझा कर सकूं कि मैं एनसी करेज की मालकिन हूं।'
23 साल की नाओमी ओसाका का नाम पिछले साल मई में फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीटों में शामिल था जब उन्होंने अपनी आदर्श सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ा था। नाओमी ओसाका ने 12 महीने में 37.4 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। करेज की स्थापना 2017 में स्टीफन मलिक ने की थी, जिन्होंने फ्रेंचाइजी के अधिकार 2016 चैंपियंस वेस्टर्न न्यूयॉर्क फ्लैश से खरीदे थे। नॉर्थ कैरोलिना में आने के बाद इसने लगातार 2018 और 2019 में खिताब जीते थे। क्लब के चेयरमैन मलिक ने कहा, 'मैं नॉर्थ कैरोलिना करेज के मालिक के रूप में नाओमी ओसाका का स्वागत करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।'
मलिक ने आगे कहा, 'नाओमी ओसाका खेल के अलावा कई विषयों पर मूल्यवान दृष्टिकोण लेकर आई हैं। मैं किसी और के बारे में नहीं सोच सकता जो मदद करे क्योंकि हम लगातार अपने समुदाय में फर्क लाना चाह रहे हैं और महिलाओं की अगली पीढ़ी को प्रेरणादायी बनाना चाहते हैं।' पिछले साल यूएस ओपन का खिताब जीतने वाली नाओमी ओसाका ने नस्लवादी के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने मास्क पहने थे, जिसमें ब्लैक अमेरिकी के नाम लिखे हुए थे, जिन्हें मारा गया।
सेरेना विलियम्स को अपना आदर्श मानती हैं नाओमी ओसाका
23 साल की नाओमी ओसाका ने 2020 में ज्यादा टेनिस नहीं खेला। जापान की टेनिस खिलाड़ी ने चार टूर्नामेंट में शिरकत की और यूएस ओपन खिताब जीता। ओसाका इस समय ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों में जुटी हुई हैं। अपनी आदर्श के बारे में बात करते हुए नाओमी ओसाका ने कहा कि सेरेना विलियम्स को वो बहुत मानती हैं। नाओमी ओसाका और सेरेना विलियम्स ने 2018 और 2019 में तीन बार आपस में मुकाबला किया, जिसमें दो बार जीत जापानी टेनिस खिलाड़ी की हुई।
नाओमी ओसाका ने कहा, 'मैं उनमें से हूं, जो टेनिस खेलते हुए बड़ी हुई और वैश्विक स्तर पर अपना नाम बनाने की कोशिश की। मेरा परिवार हमेशा मेरा पहला आदर्श है और मैं सेरेना विलियम्स को बहुत मानती हूं। मेरी जिंदगी में कई आदर्श हैं। आदर्श होना अच्छी बात है क्योंकि आप हर किसी से सीखते हो और अपना अलग मुकाम बनाते हो।'