19 साल के टेनिस खिलाड़ी होल्गर रूने फ्रांस में खेली जा रही मोंटे-कार्लो एटीपी 1000 मास्टर्स प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गए है। विश्व नंबर 9 और टूर्नामेंट में छठी सीड रूने ने सेमीफाइनल में इटली के जैनिक सिनर को 1-6, 7-5, 7-5 से हराया और पहली बार इस प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
दो युवा खिलाड़ियों के बीच हुए फाइनल में पहला सेट पूरी तरह 21 वर्षीय सिनर के नाम रहा। लेकिन इसके बाद जिस अंदाज में रूने ने वापसी कर दोनों सेट जीते उसे देख फैंस काफी हैरान हुए। रूने ने पिछले साल पेरिस मास्टर्स के फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराते हुए खिताब जीता था और अब अपने करियर के दूसरे मास्टर्स खिताब को जीतने की कोशिश करेंगे।
रूने अगर ट्रॉफी जीतते हैं तो विश्व रैंकिंग में नंबर 6 पर पहुंच जाएंगे। रूने का मुकाबला फाइनल में रूस के एंड्री रुब्लेव से होगा। विश्व नंबर 6 और 5वीं वरीयता प्राप्त रूब्लेव ने दूसरे सेमीफाइनल में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को मात दी। 8वीं वरीयता प्राप्त फ्रिट्ज को रुब्लेव ने 5-7, 6-1, 6-3 से हराया।
साल 2021 में भी रूब्लेव इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन तब ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने उन्हें हराया था। अपने करियर में रुब्लेव ने एटीपी 500 खिताब 5 बार जीते हैं लेकिन आज तक वह कोई भी मास्टर्स यानी एटीपी 1000 लेवल का खिताब नहीं जीत पाए हैं। ऐसे में उनके पास करियर का पहला मास्टर्स टाइटल जीतने का मौका है।
रुब्लेव और रूने के बीच आज तक कुल 2 मैच ही हुए हैं और दोनों ने 1-1 बार जीत हासिल की है। पिछले साल पेरिस मास्टर्स के प्री-क्वार्टरफाइनल में रूने ने रुब्लेव को हराया था और इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में रुब्लेव ने 5 सेट तक चले कड़े मैच में रूने को मात दी थी। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच होने वाला फाइनल काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।