दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज कनाडा ओपन मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गए हैं। टॉप सीड अल्कराज ने तीसरे दौर में पोलैंड के 15वीं सीड ह्यूबर्ट हर्कज के खिलाफ 3-6, 7-6, 7-6 से जीत दर्ज की। पिछले महीने विम्बल्डन का खिताब जीतने के बाद अल्कराज का यह पहला टूर्नामेंट है।
20 साल के स्पेनिश खिलाड़ी अल्कराज के खिलाफ हर्कज ने पहला सेट जीतकर अच्छी शुरुआत की। दूसरे सेट में एक समय अल्कराज 5-2 से आगे चल रहे थे जब हर्कज ने लगातार 4 गेम जीतकर स्कोर 6-5 से अपने पक्ष में किया। यहां से अल्कराज मैच हारने की कगार पर थे, लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने बेहतरीन वापसी कर टाईब्रेक तक सेट को ले जाने में कामयाबी हासिल की और इसे जीता। तीसरे सेट में भी अल्कराज ने दबाव में खेलते हुए जीत दर्ज की।
अल्कराज इस सीजन इंडियन वेल्स और मेड्रिड में मास्टर्स खिताब जीत चुके हैं। कनाडा ओपन इस महीने के अंत में शुरु होने वाले यूएस ओपन से पहले होने वाले दो मास्टर्स टूर्नामेंट में से एक है। इसके बाद वेस्टर्न-सदर्न मास्टर्स भी खेला जाना है। अल्कराज अब कनाडा ओपन के क्वार्टर-फाइनल में 12वीं सीड अमेरिकी खिलाड़ी टॉमी पॉल का सामना करेंगे। पॉल ने तीसरे दौर में हमवतन मार्कस गोरिन को 6-3, 6-2 से हराया।
पूर्व विश्व नंबर 1 ब्रिटेन के एंडी मरे तीसरे दौर के अपने मैच में नहीं खेल पाए और विरोधी खिलाड़ी यैनिक सिनर को वॉकओवर मिल गया। एंडी मरे मैच के लिए तैयार थे लेकिन वॉर्मअप के दौरान उनके पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया जिस कारण वह मैच से हट गए। मरे तीन बार कनाडा ओपन का खिताब जीत चुके हैं।
पुरुष सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में दूसरी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव ने तीसरे दौर में जीत दर्ज की। पूर्व विश्व नंबर 1 मेदवेदेव ने तीसरे दौर में 16वीं सीड इटली के लोरेंजो मुसेटी के खिलाफ 6-4, 6-4 से जीत हासिल की। साल 2021 में मेदवेदेव यहां विजेता रह चुके हैं। क्वार्टरफाइनल में मेदवेदेव का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के ऐलेक्स डि मिनोर से होगा। वहीं फ्रांस के गेल मोनफिल्स ने भी क्वार्टर-फाइनल में जगह बना ली है। दूसरे दौर में चौथी सीड स्टेफानोस सितसिपास को हराकर उलटफेर करने वाले मोनफिल्स ने तीसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के ऐलेग्जेंडर वुकिच को 6-4, 6-4 से हराया।
स्पेन के एलेग्जेंडर डेविडोविच फोकीना भी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। फोकीना ने उलटफेर करते हुए तीसरी सीड नॉर्वे के कैस्पर रूड को कड़े मुकाबले में 7-6, 4-6, 7-6 से मात दी। फोकीना क्वार्टरफाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी मेकेन्जी मैक्डॉनल्ड से भिड़ेंगे।