20 साल के कार्लोस अल्कराज एक बार फिर एटीपी टेनिस रैंकिंग में विश्व नंबर 1 खिलाड़ी बन गए हैं। स्पेन के अल्कराज ने क्वींस क्लब ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट का खिताब जीतते हुए पूरे 500 रैंकिंग कमाए और नोवाक जोकोविच को दूसरे स्थान पर खिसकाकर खुद नंबर 1 बन गए। अल्कराज के करियर का यह पहला ग्रास कोर्ट खिताब है।
प्रतियोगिता में टॉप सीड अल्कराज ने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऐलेक्स डि मिनोर को 6-4, 6-4 से मात दी। अल्कराज का यह इस साल का पांचवा खिताब है। इस मामले में वह रूस के डेनिल मेदवेदेव के बराबर आ गए हैं। जीत के बाद अल्कराज काफी खुश दिखे क्योंकि इससे पहले ग्रास कोर्ट पर उनकी पकड़ कम आंकी जा रही थी।
यह मेरे लिए काफी मायने रखता है। इस विशेष टूर्नामेंट को जीतना काफी खास है। मैं यहां पहली बार खेल रहा था और पहली ही बार में इस ट्रॉफी को जीतने से काफी खुश हूं। खुद को ग्रास कोर्ट पर मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ गया है। यह विम्बल्डन में मुझे मदद करेगा।
अल्कराज की यह जीत इस मायने में खास है क्योंकि महज 20 साल की उम्र में उन्होंने क्ले कोर्ट, हार्ड कोर्ड और ग्रास कोर्ट, तीनों पर ही एटीपी 500 स्तर या उससे अधिक के खिताब जीते हैं। पूर्व विश्व नंबर 1 रॉजर फेडरर ने 21 साल की उम्र में पहला ग्रास कोर्ट खिताब जीता था, जबकि राफेल नडाल ने भी 21 वर्ष में और नोवाक जोकोविच ने 24 साल की उम्र में पहला ग्रास कोर्ट खिताब जीता।
साल 2022 में कार्लोस अल्कराज ने क्ले कोर्ट पर अपना दबदबा दिखाया और फिर यूएस ओपन को जीतकर हार्डकोर्ट पर अपनी पकड़ दिखाई। यूएस ओपन जीतकर अल्कराज सबसे कम उम्र में विश्व नंबर 1 बनने का कीर्तिमान अपने नाम किया था। अब ग्रास कोर्ट में जीत के बाद 3 जुलाई से शुरु हो रहे विम्बल्डन के मुख्य ड्रॉ में भी यह खिलाड़ी बतौर प्रबल दावेदार उतरेगा।