Create

ऑस्ट्रेलियन ओपन : बेहद रोमांचक मुकाबले में जीते एंडी मरे, बेरेतिनी को हराकर किया बड़ा उलटफेर

मरे ने ऑस्ट्रेलियन ओपन मुख्य ड्रॉ में अपने करियर की 50वीं जीत हासिल की।
मरे ने ऑस्ट्रेलियन ओपन मुख्य ड्रॉ में अपने करियर की 50वीं जीत हासिल की

पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। विश्व रैंकिंग में 66वें स्थान पर मौजूद मरे ने पहले दौर में बेहद कड़े मुकाबले में 13वीं सीड इटली के मतेओ बेरेतिनी पर 6-3, 6-3, 4-6, 6-7, 7-6 से जीत हासिल की। बेरेतिनी पिछले साल यहां सेमीफाइनलिस्ट रहे थे और ऐसे में 36 साल के मरे की ये जीत बड़ा उलटफेर है।

Murray reigns down under 👑 @andy_murray triumphs over Berrettini 6-3 6-3 4-6 6-7(7) 7-6(6)@AustralianOpen | #AusOpen https://t.co/j4JA7US64U

मरे और बेरेतिनी के बीच मुकाबला 4 घंटे और 50 मिनट तक चला। शुरूआती दोनों सेटों को आसानी से जीतने के बाद तीसरे सेट में बेरेतिनी ने वापसी की और मरे की सर्विस ब्रेक कर इसे अपने नाम किया। चौथे सेट में मरे मैच जीतने की कगार पर थे लेकिन बेरेतिनी ने टाईब्रेकर में सेट जीता। निर्णायक सेट बेहद रोमांचक रहा। टाईब्रेक में एक समय मरे 6-0 से आगे थे लेकिन बेरेतिनी ने वापसी की। आखिरकार मरे ने सेट का टाईब्रेक 10-6 से जीता और मैच अपने नाम किया।

After nearly five epic hours @andy_murray has done it!@wwos@espn@eurosport@wowowtennis#AusOpen#AO2023 https://t.co/00FgZbPb5g

एंडी मरे 5 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के उपविजेता रह चुके हैं लेकिन एक भी बार इस खिताब को हासिल नहीं कर पाए हैं। साल 2010 में रॉजर फेडरर ने उन्हें फाइनल में हराया था। इसके बाद 2011, 2013, 2015 और 2016 में वह सर्बिया के नोवाक जोकोविच के हाथों फाइनल में हारे। साल 2016 में विश्व रैंकिंग में नंबर 1 बनने वाले मरे साल 2017 के बाद से ही चोट से लगातार जूझ रहे हैं जिस कारण उनके प्रोफेशनल टेनिस करियर पर काफी बुरा असर पड़ा।

2017 में विम्बल्डन के क्वार्टर-फाइनल तक पहुंचने वाले मरे इसके बाद से ही किसी भी ग्रैंड स्लैम में तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़े हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन में 2016 में उपविजेता बनने के बाद 2017 में मरे चौथे दौर में बाहर हुए। 2018, 2020 और 2021 में वह टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाए। साल 2019 में मरे पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए जबकि 2022 में दूसरे दौर में हारे थे।

Edited by Prashant Kumar
1 comment